शरद सुंदरी और गरबा सुंदरी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
कटनी। विगत 27 वर्षों से सतत सक्रिय जिले की सामाजिक सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्था सुदर्शना ने धूमधाम से मनाया शरदोत्सव जिसमें देर तक छलका आनन्द का अमृत और बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने इसका रसपान किया और आनन्द विभोर हुईं ।
विगत दिवस राधिका होटल सुदर्शनाओं के महारास से गोकुल बन गया था जहां राधा कृष्ण की सुंदर वेशभूषा में सजी जोड़ियों ने किया महारास ।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजक विज्ञा ग्रुप की अनीता सिजारिया अन्नू सरावगी ,मनीषा त्रिसोलिया , पूनम त्रिसोलिया , निधि त्रिसोलिया प्रीति डेंगरे , नीलम जार ,राजुल मिश्रा , अंजू अग्रवाल,आकाँक्षा सरावगी और शुभांगी द्वारा माँ जगदम्बा की आरती नृत्य प्रस्तुति के साथ की और सभी अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनन्दन और तिलक चंदन किया गया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में शरद सुन्दरिऔर गरबा सुंदरी
प्रतियोगिता महारानी और बहूरानी ग्रुपों में आयोजित की गई ।
महारानी ग्रुप में शरद सुंदरी का ताज सुदर्शना श्रीमती कल्पना कोटक और गरबा क्वीन का ताज सुदर्शना श्रीमति निकिता कोटक को मिला बेस्ट ड्रेस अवार्ड श्रीमती शशी यादव ,बेस्ट स्टैप बेस्ट स्टैप अवार्ड रूबी बरसैन्या को मिला और बेस्ट एनर्जी अवार्ड सुदर्शना कल्पना कोटक को मिला ।
बहूरानी ग्रुप में शरद सुंदरी का ताज और अवार्ड सुदर्शना श्रीमती आकाँक्षा बरसैन्या को गरबा क्वीन का ताज और अवार्ड सुदर्शना श्रीमती दीपाली गुप्ता ,बेस्ट स्टैप अवार्ड सुदर्शना श्रीमति नीतू गुप्ता ,बेस्ट ड्रेस अवार्ड सुदर्शना श्रीमती प्रियंका गुप्ता और बेस्ट एनर्जी अवार्ड सुदर्शना श्रीमती तनु गुप्ता को मिला ।
कार्यक्रम के तीसरे चरण में अवंतिका ग्रुप की मीना शर्मा ,कल्पना कोटक ,निकिता कोटक ,सुनीता चौदहा ,शशी यादव , मीना खण्डेलवाल ,अनीता वैश्य, भावना आहूजा ,सोनल सचदेवा ने धमाकेदार डांडिया रास की अनुपम प्रस्तुति से मंच लूट लिया । दिव्या ग्रुप की अनुपम प्रस्तुति दुर्गा लक्ष्मी काली के अवतार में विभा कंडेले ,शोभा राय , अंजलि सोनी की पूजा अर्चना नृत्य आरती , पंडा स्नेहलता सोनी साथ ही भवानी की पूजा , दीपाली गुप्ता नीतू गुप्ता ,प्रियंका गुप्ता ,किटी गुप्ता ,तनु गुप्ता ,ने सबको आश्चर्य चकित कर दिया ।
विजया ग्रुप ,राधिका ग्रुप और प्रज्ञा ग्रुप की रूबी बरसैन्या शोभा अग्रवाल सुनीता कनकने ,रजनी कनकने अलका अग्रवाल ,कान्ता भौमिया ,लक्ष्मी दीक्षित ,रंजना गर्ग ,शांति तिवारी ,शांति शर्मा , माया तिवारी ,रेखा पंजवानी ने महारास की अपने अद्भुत प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । इसके बाद धान्या ग्रुप की आकाँक्षा बरसैन्या ,जया ग्रुप की अनामिका बाजपेई और निहारिका ग्रुप की सीमा नाहर के एकल नृत्यों ने सभी को मुग्ध कर दिया । अंत मे
अम्बिका और निहारिका ग्रुप की विशेष प्रस्तुति में डॉ प्रतिमा रमन ,हीरामणि बरसैन्या ,सीमा नाहर ,नीति वर्मा ,शशी दुबे , कान्ता सचदेवा ने चन्द्रमा की सोलह कलाओं की अभिनव प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रतिमा रमन संस्था अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव की विशिष्ट उपस्थिति और सुदर्शना संरक्षक मण्डल की आशा कोहली ,अलका सरावगी ,ममता भार्गव , आशा भार्गव ,प्रिया भार्गव मीना खण्डेलवाल के बीच हुई । कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुदर्शना श्रीमती अन्नू सरावगी एवं श्रीमती अनीता सिजारिया ने बहुत ही रोचक और वशिष्ट अंदाज में किया । कार्यक्रम में श्रीमती नयन दीक्षित ,सुशीला शर्मा ,शशी अग्रवाल ,पूनम गुप्ता ,खुशबू शर्मा , मनोरमा पाठक ,आरती राय , प्रियंका बसरानी और अतिथियों की विशेष उपस्थिति रही । कार्यक्रम के अंतिम चरण में कल्पना कोटक ,दीपाली गुप्ता, किटी गुप्ता ,आकाँक्षा बरसैन्या ,प्रियंका गुप्ता ,नीतू गुप्ता , तनु गुप्ता , शोभा राय विभा कंडेले ,नयन दीक्षित कान्ता सचदेवा ,अंजलि सोनी , हीरामणि बरसैन्या ,सीमा नाहर , डॉ प्रतिमा रमन ने श्वेत परिधानों में सजी शरद सुंदरियों ने अपने चाँदनी रूप का जलवा बिखेरा और केट वाक के साथ साथ अपना परिचय दिया और शरद पूर्णिमा पर्व पर हुए सवालों के रोचक जवाब दिये । सुश्री मीरा भार्गव के निर्देशन में संपन्न इस कार्यक्रम का समापन लजीज व्यंजनों केरात्रि भोज के बाद देर रात को हुआ ।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com