कटनी। भारत जोड़ो यात्रा कटनी जिले के प्रभारी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, प्रथम महापौर श्री विजेन्द्र मिश्र (राजा भैया) ने कटनी कांग्रेस के पदाधिकारियों, सभी ब्लाक अध्यक्षों पूर्व एवं वर्तमान पार्षद सहित आहूत काँग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की एक महत्वपूर्ण पहल है । इस देशव्यापी पदयात्रा में काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व साँसद माननीय श्री राहुल गाँधी जी मुख्य भारत यात्री हैं, जिनकी अगुवाई में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है । म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद माननीय दिग्विजय सिंह जी की अध्यक्षता में अनवरत जारी यह यात्रा 1000 किलोमीटर से अधिक की दूरी गत 50 तय कर चुकी है। म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी द्वारा इस यात्रा में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ आम कार्यकर्ताओं एवं जन – सामान्य तक की सहभागिता सुनिश्चित करने की योजना तैयार की गई है। भारत जोड़ों यात्रा का मूल उद्देश्य देश की एकता के सूत्र में बांधना है। आज जिस तरह से देश मँहगाई, बेरोजगारी एवं भुखमरी से जूझ रहा है और लोगो की कुछ सूझ नही रहा हैं , ऐसी परिस्थितियों में खुलकर आवाज उठाने की आवश्यकता है। असमानता अपनी चरम सीमा मे हैं, गरीब निरंतर बद से बदतर स्थिति में और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होते जा रहे है। बेरोजगार नौजवानों को हाथ में डिग्री लिये हुए नौकरी के लिये भटकना पड़ रहा हैं, बेरोजगारी अब तक के सर्वोच्च मापदण्ड स्थापित कर रही है, नौजवानों का मजाक उड़ाते हुऐ उन्हें पकौड़े तलने की सलाह दी जा रही है , चंद अमीर हाथों में देश की सारी दौलत का केन्द्रीयकरण किया जा रहा है, सारी सरकारी संस्थायें, जमीन, कौड़ियो के भाव बेचा जा रहा है, नफरत का वातावरण और महजबी नफरत की आग की लपटों से सारा देश झुलस रहा है, नैतिकता का पतन चरम सीमा पर है। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान की व्यवस्था तोड़ – मरोड़ कर निजी स्वार्थो की पूर्ति हेतु न्याय प्रणाली के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अंधविश्वास एवं अराजकता का माहौल ऐसा कभी देखा नहीं गया। आइये हम सब मिलकर भारत जोड़ो यात्रा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय विरासत की रक्षा हेतु खुशहाली के लिये एक साथ केन्द्र की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें, माननीय राहुल गांधी जी के साथ पदयात्रा के सहभागी बनें और अनवरत् अपार जनसमूह, लाखों लोगों के कदम से कदम मिलायें। सभा में जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के अध्यक्ष अध्यक्ष मिथिलेश जैन, ग्रामीण अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान, एवं पूर्व विधायक पं. सुनील मिश्र, रूस्तम भाई , ब्लॉक अध्यक्ष त्रिपाठी , संजय बिलोहा , राकेश द्विवेदी , रमेश सोनी, अजय गर्ग, नरेंद्र राय , कार्यकारी अध्यक्ष शहर विक्रम खंपारिया , कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण कारण सिंह चौहान , महिला अध्यक्ष रजनी वर्मा , बड़वारा विधायक बसंत सिंह , नागेश शर्मा , रामनरेश त्रिपाठी , हरिशंकर शुक्ल इंटक अध्यक्ष बी.एम.तिवारी , पं.रामखेलावन गर्ग , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित, अंशुल मिश्रा , पार्षद एवं श्रीमति मौसूफ अहमद बिट्टू ,राजकिशोर यादव ,संजय गोरा , संदीप यादव , विनोद छिरौल्या एवं समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com