परस्पर सदभाव के साथ धूमधाम से मना मारवाडी समाज का होली महोत्सव
कटनी।।आपसी सदभाव के पावन पर्व होली पर मारवाड़ी समाज का होली महोत्सव रविवार को राहुल बाग में सायं 5 बजे से परस्पर सदभाव के साथ धूमधाम से मनाया गया।
अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन कटनी शाखा व उसकी सहयोगी संस्था मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान की प्रसिद्ध नृत्यांगना *निष्ठा अग्रवाल जयपुर*की मनमोहक रंगारंग प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा आनंद में सराबोर हो गयी। युवा टीम ने शानदार नृत्य से होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम को सतरंगी बना दिया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया जिन्होंने पिछले 50 वर्षों में समाज की एकता और समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री भगवान दास जी माहेश्वरी श्रीमती शकुंतला माहेश्वरी श्री विजय सरावगी श्रीमती आनंदा सरावगी श्री श्याम सुंदर जी गट्टानी श्री राम जी गोयनका श्रीमती द्रोपती देवी सराफ (धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री सत्यनारायण जी) सराफ श्री श्यामसुंदर जी खंडेलवाल जगदीश प्रसाद जी शर्मा राजस्थान ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण बजाज(पप्पू भैया)
राजस्थान महिला मंडल की अध्यक्ष
श्रीमति सुनीता रमेश अग्रवाल
राजस्थानी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री नीरज गट्टानी राजस्थानी ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा राजस्थानी खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र खंडेलवाल अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कटनी शाखा के अध्यक्ष श्री शरद सरावगी
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया रहे।
कार्यक्रम में समाज की एकता और समाज का उत्थान करने के लिये व सामाजिक गतिविधियों के लिये एक सामाजिक भवन के लिये सभी ने एकमत होकर सामाजिक भावना रखी।
सभी ने आगामी 24मार्च को निकलने वाले गणगौर शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में राजस्थान भवन सायं 4बजे पहुंचने निवेदन किया।कार्यक्रम में उपरोक्त विचार श्री प्रवीण फजाज श्री भगवान दास माहेश्वरी और समाज क्रांतिकारी वक्ता श्री अजय सरावगी ने अपने विचार रखे।
श्री सुशील कुमार शर्मा सीए श्री मधूसूदन बगडिय़ा श्री प्रदीप मित्तल माइंस वाले श्री राजू अग्रवाल (जालपा)श्री किशन शर्मा अधिवक्ता श्री अजय सरावगी कटनी टेंट लाईट एसोसिएशन श्री संपत गट्टानी जी श्री दीपक सरावगी श्री सुरेश अग्रवाल श्री हरीश जैन हल्दी राम श्री नवनीत खंडेलवाल श्री नारायण दास गट्टानी ( नान) श्री गोपाल गट्टानी जी श्री प्रकाश सिंघानिया (टिल्लू) श्री वेंकट सोमानी श्री सतीश सरावगी श्री पप्पू चमडिया श्री विकास भूतिया श्री पंकज तोलासरिया श्री नारायण बजाज श्री पप्पू सरावगी श्री सोमेश माहेश्वरी सहित बडी संख्या में स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन कटनी शाखा व *मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक श्री सीए आशीष बजाज* और उनके साथी श्री अनुराग बगडिय़ा श्री पियूष सरावगी श्री पारस सरावगी श्री सुमित बजाज श्री अनुरूद्ध गट्टानी श्री मेहुल मित्तल श्री कृष्णा खंडेलवाल कुमारी श्रेया चमडिया कुमारी डा दिशा सरावगी कुमारी डॉक्टर आयुषी सरावगी आयुष सरावगी यश टायर आर्किटेक्ट आदित्य बजाज यश अग्रवाल ऋषभ सरावगी वेदांत गड़ोदिया तनुज बजाज पंकज बजाज पृ्थ्यूष बजाज एवं सभी युवाओ के द्बारा कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया।समस्त मारवाड़ी व राजस्थान के रहने वाले स्वजातीय बंधुओं ने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली महोत्सव का आनंद उठाया सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सराहनीय योगदान रहा।
अखिल भारतीय मालवाडी सम्मेलन के कटनी अध्यक्ष श्री शरद सरावगी ने समस्त समाज लोगों के प्रति कार्यक्रम में सहभागिता निभाने पर हृदय से आभार व्यक्त किया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com