आपको जानकर खुशी होगी कि आल इंडिया ( रजि . ) जमीअतुल मंसूर मध्यप्रदेश इकाई द्वारा मंसूरी समाज के प्रति आपकी निष्ठा एवं लगन को दृष्टिगत करते हुए प्रदेश प्रभारी जनाब ज़ाहिद मंसूरी साहब की सहमति प्रदेश अध्यक्ष जनाब नसीम मंसूरी साहब की अनुमति वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब अनीस मंसूरी साहब की अनुशंसा एवं प्रदेश कार्यकारिणी के अनुमोदन से आपको जिला झाबुआ म.प्र . का आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है ! यह पद पूर्णतः अवैतनिक है उम्मीद है आप अन्य वर्गों से तालमेल कर देश प्रदेश एवं समाज हित मे बेहतर काम करेंगे साथ ही अपने जिले की कार्यकारिणी गठित कर ब्लाक स्तर पर कमेटियों का गठन कर संगठन को मजबूत करेंगे एवं सभी नियुक्तियों की लिखित सूचना प्रांतीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे,मंसूरी की नियुक्ति पर नगर के समाज जनो और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com