नीमच से प्रांरभ हुई भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ और राजगढ़ विधानसभा के गांवो में पहुंची। यात्रा का जगह- जगह ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। राजगढ़ में यात्रा के प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर, सांसद श्री रोडमल नागर, यात्रा सहप्रभारी डॉ तेज़बहादुर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जर, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी श्री सचिन सक्सेना, श्री विजय अटवाल ने राजगढ़ नगर में रोड़ शो कर जनता का आशीर्वाद लिया। भोपाल की हुजूर से विधायक श्री रामेश्वर शर्मा भी कलीखेड़ा से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं ने रथ सभा और जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता को जिताने की अपील की।
प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के सपने को मोदी जी कर रहें साकार
जनआशीर्वाद यात्रा जिले के ग्राम दण्डजोड़, कलीखेड़ा, टाडीखेड़ा, हिरन खेड़ी, होते हुए कालीपीठ पहुंची। यहाँ यात्रा का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। रथसभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री रोडमल नागर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बूते आज आम आदमी का जीवन सुगम बना है। लाडली बहना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना में सस्ता गैस सिलेंडर आदि योजनाओं का हर वर्ग तक लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि 70 साल कांग्रेस के राज में इस क्षेत्र की अनदेखी की गई। शिवराजजी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र की गड्डो से भरी सड़कों को सरपट बनाया। देश मे काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक का भव्य निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी के पुरुषार्थ की बस एक झलक है। हम हिन्दुओ के आराध्य देव प्रभु श्रीराम जी के मंदिर निर्माण का सपना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी साकार कर रहे हैं। रथसभा के पश्चात यात्र खेड़ी, आंबा, सिदुरिया, काचरी गावं पहुंची यहां ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।
ब्यावरा पहुंचने पर नगर में सामाजिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यहाँ पीपल चौराहा पर रथसभा के पूर्व 3 किमी का रोड-शो भी निकाला गया। रोड-शो में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सड़क किनारे महिलाओं और सरकार की योजनाओं के हितग्राही पुष्पवर्षा करते नजर आयें। रथसभा में भोपाल (हुज़ूर) से विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तो गरीब जनता के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बन्द कर दी थी। अगर फिर कांग्रेस आ गई तो आप समझ जाइए आपका क्या होगा। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के इन बहरूपयो के चक्कर मे मत आ जाना। हमें मध्यप्रदेश और इस क्षेत्र के विकास के लिए फिर भाजपा सरकार बनाना है। सभा के दौरान पार्टी नेताओं ने उपस्थित जनता से राजगढ़ की सभी पांच सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील की।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com