पेटलावद। पेटलावद अभिभाषक संघ ओर समस्त अधीवक्ताओ के द्वारा कोर्ट के कामकाज के अलावा सोसल एक्टिविटी की जाती है वह काबिले तारीफ है ।,पेटलावद संघ एक उर्क्रष्ट बार है , उक्त बात बुधवार को नवागत प्रधान न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना ने अभिभाषक संघ कार्यालय में आयोजित एक गरिमामयी आयोजन को सम्बोन्धित करते हुए कही।
जिले में पहली महिला जिला जज होने का गौरव
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधान न्यायाधीश झाबुआ के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर श्रीमती सक्सेना ने झाबुआ जिले के प्रधान न्यायाधीश के रूप में 01 सितंबर को पदभार ग्रहण किया है। झाबुआ जिले के न्यायिक इतिहास में अब तक पुरुष जिला जज के रूप मे ही पदस्थ रहे है ,श्रीमती विधि सक्सेना झाबुआ जिले की प्रथम महिला प्रधान जिला न्यायाधीश होकर पहली पेटलावद पधारी थीं। जिनके सम्मान में अभिभाषक संघ ने गरिमामयी आयोजन किया।
रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर अपर जिला जज मनोहरलाल पाटीदार, सीजेएम झाबुआ मरकाम साहब ,सिविल जज वर्ग 2 पेटलावद चिराग अरोड़ा ओर रुचि पटेरिया अरोड़ा भी विशेष रूप से ओर जिला नाजिर कमलेश शर्मा उपस्थित रहे ।
अध्य्क्ष अनिल देवड़ा के नेतृत्व में गरिमामयी तरीके से हुआ स्वागत
कार्यक्रम के शुभारंभ में अध्य्क्ष अनिल देवड़ा ,उपाध्यक्ष विजेंद्र जादौन, सचिव बलदेवसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष राजेश यादव ने कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं नरेंद्र शाह, बीएल परमार, अमृतलाल वोरा, राजेन्द्र चतुर्वेदी ने प्रधान न्यायाधीश का पुप्सगुच्छ भेंटकर ओर सभी न्यायाधीशगणों का पुप्षहार पहनाकर स्वागत किया गया।
दिया सारगर्भित उद्बभोधन
संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र चतुर्वेदी ओर जज श्रीमती रुचि पटेरिया अरोरा , स्वागत भाषण देते हुए सभी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। वहीं अपर जिला जज मनोहरलाल पाटीदार ने पेटलावद की तीनों कोर्ट के कामकाज की रूपरेखा बताते हुए ओजस्वी ओर सारगर्भित उद्भभोड़न देते हुए प्रधान न्यायाधीश विधि सक्सेना का स्वागत अभिन्नन्दन किया।
प्रधान न्यायाधीश महोदय ने भी की सराहना
स्वागत की इस बेला के दौरान प्रधान न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना ने भी सभी अभिभाषको को शुभकामनाएं ओर बधाई प्रेषित करते हुए लोक अदालत में सहयोग और सफलता के लिये पेटलावद के अधिवक्ताओ को शुभकामनाएं ओर बधाई दी। ककार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता ओर सचिव बलदेवसिंह राठौर ने किया।ओर आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष राजेश यादव ने किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर वरिस्ष्ट अधिवक्ता , कैलाश चौधरी , लक्ष्मीनारायन बेरागी, मनोज पुरौहित, जितेंद्र जायसवाल, शाहिलरजा मंसुरी, ईश्वर परमार, मनीष गवली , , दुर्गेश पाटीदार, देवीसिंह बामनिया, मनीष गवली, विजय मुलेवा, अजय परमार, खुशाल हिहोर, राजपाल दौड़, कमलेश प्रजापति,चिरायु मूणत , अजय राठौर, रविन्द्र मकवाना, कमलेश सिंगाड , मीरा चौधरी, सुनीता जायसवाल, आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com