यह विधानसभा चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। आने वाले लोकसभा चुनाव की दृष्टी से मध्यप्रदेश का चुनाव महत्वपूर्ण हैं। मध्यप्रदेश मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलकर चलेगा तो प्रदेश आगे बढ़ेगा, यहाँ के नागरिक आगे बढ़ेंगे। देश में मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेगे और अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का मुख्यमंत्री बना तो वह मध्यप्रदेश के विकास को फिर से पीछे धकेल देगा। मध्यप्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनेगी तो न मध्यप्रदेश रुकेगा और न देश रुकेगा। 5 साल भारतीय जनता पार्टी के लिए नहीं भारत माता के लिए जरुरी हैं। यह बात महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को धार में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। सभा के पूर्व नगर में हुए रोड शो में श्री फडणवीस के साथ प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा और विधायक श्री नीना वर्मा उपस्थित थे।
भोजशाला में पूजन अर्चन के साथ धार से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा
खंडवा से प्रारम्भ हुई जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को धार के भोजशाला मन्दिर में पूजन- अर्चन के बाद रवाना हुई। धार में यात्रा के रोड शो निकला जिसमे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस, वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव और विधायक श्रीमती नीना वर्मा रथ में सवार होकर जनता से आशीर्वाद लेते हुए चल रहें थे । रोड शो का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। नगर में सभी समाज और वर्गों के लोगों ने भागीदारी की। दाउदी बोहरा समाज और अल्पसंख्यक बंधुओं ने भी यात्रा का जोरदार स्वागत किया। यात्रा में युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता दोपहिया वाहन पर भारत माता की जयकारे लगाते हुए साथ चल रहें थें। यात्रा धार से जेतपुरा, गुणावद, घाटाबिल्लोद इंडोरामा होते हुए देपालपुर विधानसभा में प्रवेश किया यहाँ पार्टी पदाधिकारियों ने यात्रा की अगवानी की।
सनातन को गाली देने वालों को इस चुनाव में परमानेंट घर बिठायें
श्री फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के साथी घमंडिया और इंडी अलायंस में शामिल स्टालिन के बेटे सनातन की तुलना डेंगू- मलेरिया से करते है, कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे उनका समर्थन करते हैं। सनातन का विरोध करने वाले उन इंडी अलायंस से मैं यह कहना चाहता हूँ कि 10 हजार सालों से हमारे सनातन धर्म को मिटाने की साजिश हुई, कई आक्रांता आएं और चले गये लेकिन हमारा सनातन धर्म का कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाया। उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि सनातन को मिटाने की सोच मिटनी चाहिए। इसके लिए हमें सनातन को गाली देने वालों को इस चुनाव में परमानेंट घर बिठाना हैं। श्री फडणवीस ने कहा कि जो लोग 5 साल सनातन को गाली देते है लेकिन चुनाव आते ही मंदिर – मंदिर दौड़ते है, हनुमान चालीसा का पाठ करवातें है, ये चुनावी हिन्दू कमलनाथ क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे से सनातन धर्म के खिलाफ उनके दिए बयान के लिए माफ़ी मांगने का साहस करेंगे।
सारी पार्टियां मोदीजी को हटाने में लगी है, लेकिन जनता मोदी जी के साथ
आज सारे विपक्षी पार्टियां मोदीजी को हटाने के लिए कांग्रेस के साथ हैं। कांग्रेस और सारे विपक्षी यह जानते है कि अगर मोदी जी 5 साल और आ गए तो इनकी पार्टियों का अस्तित्व ख़त्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस के सारे दल अपनी दुकान और परिवार को बचाने के लिए एक साथ हैं। लेकिन देश की जनता मोदी जी के साथ हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार मिलकर काम करेगी तो प्रदेश विकास की और तेजी से अग्रसर होगा। भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें।
गरीबी हटाओं के नारे से सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गरीबी हटी
श्री फडणवीस ने बेटमा में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकारें थी तब हर तरफ सिर्फ घोटाले होते थे, कांग्रेस नेताओं ने देश को लूटा हैं। कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा दिया लेकिन गरीबी जनता की नहीं सिर्फ कांग्रेस नेताओं की गरीबी हटी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खुद कहा था कि मैं एक रुपया भेजता हूं नागरिको तक 15 पैसे ही पहुचंते हैं जबकि मोदी जी ने देश को एक पारदर्शी व्यवस्था दी। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी जी अगर सिंगल क्लिक में किसानों को 6 हजार रूपये सम्मान निधि भेजते हैं तो किसानों के खातों में सीधे 6 हजार रुपये पहुँचते है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दलालों की प्रथा को पूरी तरह खत्म कर दिया है, क्योकि उन्होंने साफ कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि आज भारत चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान उतार रहा हैं। यह भारत की बड़ी उपलब्धि हैं। यह नया भारत है जो मोदी जी के नेतृत्व में अपनी ताक़त दिखा रहा हैं। आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रहीं है। उन्होंने कहा कि जब जी-20 में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पीछे सारे देशों के राष्ट्राध्यक्ष चल रहें थे तो हर भारतवासी ने गौरव की अनुभूति की। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पूरे विश्व को सम्मान मिल रहा है, वह सम्मान मोदी जी का नहीं हर भारतवासी का सम्मान है।
मध्यप्रदेश ने हमेशा राष्ट्रीय विचारों का साथ दिया
श्री फडणवीस ने कहा कि मध्यप्रदेश ने हमेशा राष्ट्रीय विचारों का साथ दिया, यहां हमेशा भारत माता की जय के नारे लगे है। प्रदेश की जनता भी मोदी जी के साथ चली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हर व्यक्ति और वर्ग की चिंता की है। उनके द्वारा शुरू की गयी लाड़ली बहना योजना देश की अनूठी योजना है, इस योजना से मातृ शक्ति आत्मनिर्भर हुई है। उन्होंने सभा में उपस्थित जनता से भारत माता की जय के नारे लगवाते हुए भाजपा के लिए आशीर्वाद माँगा।
फिर से भाजपा सरकार बनाने को तैयार है जनता – डॉ मोहन यादव
प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के ज़माने में मध्यप्रदेश बीमारू था, सड़कें पानी और बिजली तक जनता को नसीब नहीं हो पाती थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश का चहुँमुखी विकास किया है। आज प्रदेश हमे 24 घंटे बिजली, चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा जनता के आशीर्वाद से देश और प्रदेश में विकास किया हैं। उन्होंने कहा कि जनआशीर्वाद यात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है, उससे यह साफ़ है की जनता फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने को तैयार है।
इस अवसर पर यात्रा के सह प्रभारी श्री जयपाल सिंह चावड़ा, श्री गोलू शुक्ला, श्री चिंटू वर्मा, श्री सावन सोनकर, श्री दीपक जैन टीनू, श्री जालम सिंह सोलंकी, श्रीमती मनीषा घनश्याम नारोलिया सहित पार्टी नेता मौजूद थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com