apnajhaua@gmail.com
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सोरभ तोमर के द्वारा निर्देश दिये गये थै कि आगनवाडी स्कुल की टंकीया चोरी चले जाने से बच्चो को पानी पिने मे काफी असुविधा हो रही थी असुविधा को देखते हुए चोरी को ट्रेश करने के निर्देश थाना प्रभारी भूरिया व उनकी टिम को दिये गये थै।
इसी अनुक्रम मे घटना दिनांक 18.09.2023 को एवं 20.09.2023 रात्री में खेङी रोङ पर स्थित आँगनवाङी केन्द्र खेडी व नादीया खाली फलिया कल्याणपुरा से बच्चो को पानी पिलाने के लिये शासन द्वारा लगाई गई पानी की टंकीयाँ को जिसे अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले गयें थै। जिस पर थाना कल्याणपुरा पर अप.क्रं. 457/23 व अप.क्रं. 458/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान गम्भीरता के साथ पतारसी करते मामुर मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक बोलेरो पिकअप सफेद कलर की एम.पी. 43 जी. 5203 जिसमे दो टंकी काले रंग की रखी है मोरीपाडा रोड पर खडी है जिसमे बरमु पिता तोलीया चौहान निवासी खेडी व कालु पिता रंगा भाबोर निवासी संदला का खडा है तथा कम दामो पर टंकीया बैचने की बात कर रहै है टंकीया सायद चोरी की हो सकती है सुचना विश्वसनीय, महत्वपुर्ण व चोरी से सम्बंधीत होने से तत्काल सुचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी कल्याणपुरा द्वारा एक टिम उनि.गुलाबसिंह वर्मा हमराह सउनि.राजेन्द्र राजपुत,का.वा.सउनि.ज्ञानबहादुर,का.वा.सउनि.प्रेमचन्द्र परमार, का.वा.सउनि.हिरालाल गिरवाल, प्रआऱ.248 दिपसिंह पारगी, आर.147 रविन्द्र बर्डे, आर.336 राहुल, आर.362 सुनिल व मय शासकीय वाहन आर.चालक 310 सुरेन्द्र को रवाना किया घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछते बरमु उर्फ परमु पिता तोलीया चौहान उम्र 19 साल निवासी खेडी स्कुल फलिया व कालु उर्फ काना पिता रंगा भाबोर उम्र 22 साल निवासी संदला मखोडीया फलिया थाना कल्याणपुरा का होना बताया जिससे पिकअप क्रं. एम.पी.43 जी. 5203 मे भरी पानी प्लास्टीक की टंकीयों के बारे में पुछताछ करते टंकीया अपने साथी प्रसान्त निवासी धावडीपाडा की मदद से खेङी रोङ पर स्थित आँगनवाङी केन्द्र खेडी व नादीया खाली फलिया कल्याणपुरा चोरी करना स्वीकार करनें कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया कब्जे से चोरी गई प्लास्टीक की टंकीया 03 को जप्त किया तथा घटना मे प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रं एम.पी.43 जी. 5203 को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की ।सराहनीय कार्य का योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, उनि.गुलाबसिंह वर्मा ,सउनि.राजेन्द्र राजपुत,का.वा.सउनि.ज्ञानबहादुर,का.वा.सउनि.प्रेमचन्द्र परमार,का.वा.सउनि.हिरालाल गिरवाल, प्रआऱ.248 दिपसिंह पारगी,आर.147 रविन्द्र बर्डे, आर.336 राहुल, आर.362 सुनिल, आर.चालक 310 सुरेन्द्र तथा सायबर शाखा के प्रभारी उनि. जितेन्द्रसिंह चौहान, आऱ.संदीप, आऱ.महेश , आऱ.सुरेश, आऱ.राकेश का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com