@apnajhabua@gmail.com
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, नाकामियों, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा थांदला विधानसभा में एतिहासिक जन-आक्रोश यात्रा निकाली गई।यात्रा जोबट,रानापुर, झाबुआ,मेघनगर से होती हुई थांदला पहुंची। थांदला विधानसभा में मेघनगर पहुंचने पर स्थानीय झाबुआ चौराहा पर युवक कांग्रेस एनएसयू द्वारा स्वागत किया गया व साई चौराहे पर जनपद अध्यक्ष ललित मुकेश मुनिया के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा का स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए । यात्रा मेघनगर से अग्रवाल नौगांव होते हुई थांदला पहुंची । जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।तत्पश्चात आमसभा का भी आयोजन किया गया।आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व कर रहे विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि शिवराज सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार,मंहगाई के गर्त में धकेल दिया है, प्रदेश भ्रष्टाचार की जननी बन गया है, पोषण आहार घोटाला,मीड डे मील घोटाला,व्यापम घोटाला,पटवारी भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला,गणवेश घोटाला, अवैध खनन घोटाला, शराब घोटाला आदि ऐसे कई घोटाले हैं एक एक करके गिनाए जाए तो पूरा समय चला जाए, शिवराज सरकार में बस घोटालों का डंका बज रहा है, कांग्रेस की सरकार आने पर एक-एक घोटालों एवं कमीशन का हिसाब देना पड़ेगा।सभा को थांदला विधानसभा के जनप्रिय विधायक विरसिंह भूरिया ने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो गई है,मंहगाई से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं भ्रष्टाचार से प्रदेश की स्थिति बेहद दयनीय हो गई हैं, कुछ ही समय के लिए प्रदेश की भ्रष्ट व निकम्मी सरकार रह गई है अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली हैं।सभा को प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है,हम उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते है, प्रदेश का पढ़ा लिखा युवा रोजगार के लिए दर बदर धुम रहा है, भ्रष्ट,ओर नाकारा, सरकार कुछ ही महीने के लिए रह गई है, कांग्रेस पार्टी 150 से भी अधिक सीटें जीतेगी ओर कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे,जनता ने गत चुनाव में पहले भी बीजेपी को हराया था,अब जनता एतिहासिक सीटों से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही हैं।प्रदेश की बहना, युवा,दलित,किसान,सुरक्षित नहीं हैं,उनकी रक्षा करने की बात मंच से की गई। अतिवृष्टि में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।यात्रा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मप्र के प्रभारी संजय दत्त, जिले के प्रभारी व पूर्व विधायक हमीद काजी उपस्थित थे।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबोर,ब्लाॅक अध्यक्ष गेंदाल डामोर,जिला उपाध्यक्ष नगीन शाहजी,पूर्व जनपद अध्यक्ष चेनसिंग डामोर,रमेश भटेवरा,फौजदारसिंह डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अलीअसगर बोहरा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद चौहान,कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत,पार्षद अखिल व्होरा,सुधीर भाबोर,संदीप डामोर,पूर्व पार्षद कादर शेख़, अक्षय भट्ट, कमालुद्दीन शेख़, असगर पटवारी,उपाध्यक्ष श्याम मोरिया,युकां अध्यक्ष विरेन्द्र बारिया,उपाध्यक्ष रितेश भाबोर,युवा नेता हरिश पंचाल,मसूल भूरिया,मोईनुद्दीन कल्लू, सरपंच रूसमाल मैड़ा,दीपक बिलवाल,जयसिंह वसुनिया,एनएसयूआई अध्यक्ष सुनिल चरपोटा,महेन्द्र लाला नागर,मीठूसिंह गणावा,हवा खड़िया,जितेन्द्र धामन,रालू वसुनिया,शंकर डामोर,आशीष कटारा, मनीष सोनी,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ब्लैक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेघनगर यामिन शेख ने व आभार जिला संगठन मंत्री जसवंत भाबोर ने व्यक्त किया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com