इन तीन केंद्रीय मंत्री को बनाया भाजपा ने विधान सभा का प्रत्याशी

 

apnajhabua@gmail.com 

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इस बार समय से पहले ही टिकट वितरण कर कांग्रेस से आगे निकल गई हे जिसका कारण यही देखा जा रहा हे की प्रत्याशी केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजना के आधार पर जनता के समक्ष जा कर अपनी और पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सके साथ ही क्षेत्र में कार्य करने का अधिक समय भी मिल सके इसलिए ही भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट आज फिर जारी कर दी।

इन केंद्रीय मंत्रियो को बनाया भाजपा ने विधानसभा का प्रत्याशी

नरेंद्र सिंह तोमर
प्रहलाद सिंह पटेल
फग्गन सिंह कुलस्ते

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है,जिसमे कई नाम चौकाने जेसे है,हालांकि संगठन ने पहले ही सांसदो का फीडबैक लेना शुरू कर दिया था,केंद्रीय भाजपा संगठन मध्यप्रदेश में हो रहे हे चुनाव को लेकर कोई भी गलती नही करना चाहती है और नाही इस चुनाव को हल्के में लेना चाह रही है,इसलिए केंद्रीय संगठन ने मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में केंद्रीय मंत्रीयो और सांसदो को भी मैदान में उतारा हे,जिसमे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है,मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर तो कुलस्ते निवास सीट से चुनाव लड़ेगे,केंद्रीय मंत्रीयो को विधान सभा का चुनाव लड़वाना ये भाजपा संगठन की दूरदर्शी सोच हे या इन केंद्रीय मंत्रीयो का राजनीति में अंतिम पड़ाव हे ये तो भाजपा संगठन ही जाने…

इन सांसदो को उतारा विधान सभा चुनाव में भाजपा ने…

भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्रीयो के साथ भाजपा केंद्रीय संगठन ने सांसदो पर भी दांव खेला हे,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा चार सांसदों को भी विधान सभा में अपना प्रत्याशी उतारा है,पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है उनमें गणेश सिंह,राकेश सिंह,रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं,सांसदो के विधान सभा की बात करे तो सतना से गणेश सिंह,रीति पाठक सीधी,जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह,गाडरवारा से सांसद उदय प्रताप सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।

17 अगस्त को जारी हुई थी बीजेपी की पहली लिस्ट

बता दें कि इससे पहलें बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी,बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *