apnajhabua@gmail.com
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने सभी मोर्चे के जिला प्रभारी को बदलते हुए नए नेताओ को जिम्मेदारी दी गई हे,सभी नव नियुक्त जिला प्रभारी सक्रिय रूप भाजपा संगठन को मजबूत करेगे,भारतीय जनता पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने यूवा मोर्चा प्रभारी अजय पोरवाल,किसान मोर्चा प्रभारी समर्थ उपाध्याय,बहादूर हटीला अजजा मोर्चा,दिनेश अमनियार पिछड़ा मोर्चा,श्रीमति दिपमाला बामनिया महिला मोर्चा,शैलेन्द्र सिसोदिया अजा मोर्चा,पीटर बबेरिया को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला प्रभारी बनाया गया हे,सभी नव नियुक्त जिला प्रभारी पूर्व में अपने पद पर रहते हुए संगठन के कार्य को सक्रियता के साथ करते हुए संगठन को मजबूत किया हे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com