apnajhabua@gmail.com
कलश स्थापना के साथ शारदेय नवरात्रि का आरंभ हुआ हे,वही इस बार शारदीय नवरात्र में आचार संहिता होने के कारण नवरात्रि आयोजकों को कार्यक्रमों में विशेष ध्यान रखना होगा,क्योंकि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगी हुई हे,आचार संहिता के लगने के कारण आयोजक को विशेष ध्यान के साथ आयोजन को सफल बनाना पड़ेगा।
नगर में कई स्थानों पर मूर्ति स्थापना हुई
वही पेटलावद शहर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मूर्ति की स्थापना हुई हे जहां पर नौ दिनों तक गरबा होंगे के साथ श्रद्धालु मां की आराधना में लीन रहेंगे,वही पेटलावद में इस बार नया बस स्टैंड,बामनिया रोड,नई बस्ती,अम्बेडकर कालोनी, माधव कालोनी,माही कालोनी,ब्लाक कालोनी,पुलिस कालोनी,गांधी चौक, श्री खेड़ादेवी माता मंदिर,चमठा चौक सीरवी मोहल्ला,तलावपाड़ा सहित अन्य स्थानों पर गरबे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा,वही बामनिया रोड पर स्थित पंखिड़ा गरबा उत्सव समिति द्वारा शुभ मूहर्त में माता जी की स्थापना करी,माता जी की मूर्ति का सौभाग्य मनोहर डोडियार परिवार द्वारा लिया गया वही पहले दिन की आरती और प्रसादी का लाभ सुरेंद्र भंडारी और अनुपम भंडारी परिवार द्वारा लिया गया,घटस्थापना के समय पुराना नाका गणेश उत्सव समिति टीम भी विशेष रूप से उपस्थित थी।
सीसीटीवी कैमरे में आयोजित होगा गरबे का आयोजन
पेटलावद नगर में इस बार बामनिया रोड स्थित सुंदर गार्डन पर पंखिड़ा गरबा उत्सव समिति द्वारा विशेष आयोजन किया जा रहा है,वही समिति द्वारा उक्त आयोजन में इस बार सुरक्षा की दृष्टि के चलते सीसीटीवी कैमरे का पुख्ता इंतजाम किया हे,बड़े आयोजन के चलते गरबे खेलने के लिए छोटी लड़कियों से लेकर महिलाएं तक नो दिवसीय मां के उत्सव में आराधना में लीन रहते हुए गरबा खेलते हे उसी सुरक्षा के चलते समिति द्वारा फेसला लिया है,वही पूरे आयोजन के दौरान
वालेंटियर्स के साथ पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे ताकि कोई घटना ना घट सके।
आचार संहिता के कारण गरबे होंगे राजनीति प्रभाव से दूर
विधान सभा चुनाव के चलते पूरे प्रदेश आचार संहिता लागू हे,वही इस बार गरबे भी राजनीतिक प्रभाव से दूर रहेंगे,वही प्रशासन ने आयोजकों से बैनर पोस्टर के साथ रसीद कट्टों में भी इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com