apnajhabua@gmail.com
मध्य प्रदेश के चुनावी रण की शुरुआत हो चुकी है,प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे,वही चुनाव आयोग, प्रशासन और पार्टी की भी कोशिश रहती हे कि सभी बूथों पर सौ प्रतिशत मतदान हो इसी क्रम में देश के सबसे साफ-सुथरे शहर इंदौर की मशहूर चाट-चौपाटी 56 दुकान के दुकानदारों ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है,छप्पन दुकान के मालिक ने घोषणा की है कि मतदान के दिन यानी 17 नवंबर को वोट डालने वाले हर उस व्यक्ति को इस चाट-चौपाटी में पोहे-जलेबी का मुफ्त नाश्ता कराया जाएगा,वही दुकान मालिको का कहना हे कि मतदाता को नाश्ते के लिए उंगली पर स्याही का निशान दिखाना होगा तभी उसे पोहा और जलेबी का नाश्ता दिया जाएगा,वही व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने ये भी बताया कि उक्त मुफ्त नाश्ते का समय सुबह नो बजे तक रहेगा वही दिन भर दस प्रतिशत तक छूट रहेगी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com