@मनोज गेहलोत पेटलावद
जगमगाती रोशनी, अलग अलग स्थनों पर गरबा रास करने आए युवक – युवतियां उत्सव बढ़ाने को मौजूद दर्शक और मां अंबे की भक्ति का उल्लास। नगर में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही पेटलावद नगर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर गरबे पांडलो में मूर्ति की स्थापना हुई है, साथ ही पूरे पेटलावद में गरबा रास की धूम मची हुई है। पेटलावद के सुन्दर श्री गार्डन में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंखिडा गरबा उत्सव समिति द्वारा विशेष आयोजन किया जा रहा है। प्रति दिन महाआरती, महाप्रसादी एवं गरबा रास की धूम मची हुई है। वही सुंदर गार्डन में नवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गोयेश गामड़ ने आरती उतारी गई। आरती के पश्चता गार्डन में गरबा रास में धूम मचाएगी। इस अवसर पर पार्षद अनुपम भंडारी, पार्षद किरण कहार, पार्षद चांदनी निमजा, पार्षद काण मेड़ा, गोगेश गामड़, लोकु परिहार, लाली तोमर, अप्पू भंडारी, लाला चौधरी, रविराज गुजर,आदि उपस्थित थे। मध्य प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से नवरात्रि पर प्रभाव।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com