apnajhabua@gmail.com
भारतीय जनता पार्टी के रतलाम ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया है। शनिवार को जनसम्पर्क बांगरोद मंडल में सुबह 9 बजे सनावदा से शुरू किया। ग्रामीणों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ विधायक प्रत्याशी मथुरालाल डामर का जोरदार स्वागत किया गया। गंगाखेड़ी, सिरुखेड़ी, बीजाखेड़ी, इटावाखुर्द, इटावा, सुराना, नायन, हेमती, बड़ोदिया, नगरा, बरवनखेड़ी, बाजनखेड़ा व जड़वासाखुर्द मे जनसंपर्क किया गया। जहा गांव के लोगो द्वारा साफा बांध कर पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। श्री डामर ने युवाओं का अभिनंदन स्वीकार कर बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया। नायन व बड़ोदिया गांव मे जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत कर मथुरालाल डामर को केले से तोल कर जीत का आशीर्वाद दिया है। इस दौरान विधानसभा महिला मोर्चा प्रभारी भारती पाटीदार, जिला मंत्री मीनाक्षी शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, जनपद सदस्य मंगला कुंवर, बांगरोद मंडल अध्यक्ष लाला जाट, जिला मंत्री प्रभारी पदमा जायसवाल, पूर्व जनपद सदस्य झुझारसिंह जादौन, युवा मोर्चा जिला प्रभारी रविंद्र पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष आराधना देवड़ा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता सहित सरपंच व उपसरपंच उपस्थित थे।रविवार को चंद्रशेखर आजाद मण्डल के हल्दुना से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुवात की जाएगी। पलास, बड़लीपाड़ा, इमलीपाड़ा, छायन, गुर्जरपाड़ा, रामबाग़, भेरूपाडा, देवरापाड़ा, लालगुवाड़ी, मोरवनी, दंतोडा, कनेरी, घोड़ाखेड़ा, हरथली, धबाईपाड़ा, राजपुरा, चिल्लर व सागोद मे जनसंपर्क किया जायेगा।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com