apnajhabua@gmail.com
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि मध्यप्रदेश में पार्टी फिर से ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है,भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय बन चुकी है,कांग्रेस सरकार में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बन गया था,2003 में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उसके बाद से ही स्थितियां सुधरना शुरू हुईं और आज मध्यप्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है,भाजपा अब मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएगी,उक्त बात रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ जिले की थांदला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी कलसिंह भाभर के नामांकन रैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही।वही भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाभर ने उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा की आज की नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि इस बार थांदला विधानसभा की जीत के साथ ही प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है,थांदला में भाजपा सरकार द्वारा अनेक विकास के कार्य हुए है,क्षेत्र में गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ भी अंतिम व्यक्ति तक भाजपा सरकार ने ही पहुंचाया है,जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा की भाजपा सरकार से हर वर्ग खुश है,आगे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है,आप सब आशीर्वाद दीजिए,क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा,कार्यक्रम का संचालन नमामी नर्मदा विभाग जिला संयोजक श्यामा ताहेड और आभार भाजयुमो जिला महामंत्री राजेश वसुनिया ने किया।कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी कृष्णपाल सिंह गंगाखेडी,कमलेश दातला,जालम सिंह डामर,प्रेमसिंह चौधरी,मुकेश मेहता,प्रफुल्ल गादिया,विश्वास सोनी,बंटी डामर,ओमप्रकाश शर्मा, कमल चावड़ा,अनिल भंसाली,सुनील पणदा,रमसू पारगी आदि उपस्थित थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com