कटनी। वृक्षारोपण समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज(प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद) ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वृक्षारोपण समिति के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजकिशोर यादव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी की अनुशंसा व मध्यप्रदेश के समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री जे पी घनोपिया जी की सहमति से मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष नगरीय निकाय प्रकोष्ठ श्री अजय वर्मा जी ने राजकिशोर यादव को कटनी जिले का नगरीय निकाय प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर कटनी जिला वृक्षारोपण समिति व उनके सहयोगी संस्थाओ ने राजकिशोर यादव जी के द्वारा कटनी जिले के लिए किए गए किसी भी विकास कार्य के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी। श्री राजकिशोर यादव के अध्यक्ष बनने पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व सतना प्रभारी प्रियदर्शन गौर, वृक्षारोपण समिति के संरक्षक सुनील रांधेलिया,प्रथम महापौर राजा भैया, एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद),वंदना यादब पाषर्द गुड्डा पाठक मनोज निगम गिरधारीलाल स्वर्णकार श्याम गोरा,मनोज बाझल,अनिरुद्ध बजाज,अनन्त गुप्ता,श्याम तिवारी,अंशुल बहरे, हसन राशिद,प्रमोद खम्परिया, मनोज निगम,शुभाष मालाकार,वैध सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश दीक्षित,अंकुश रजक व अन्य लोगो ने शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ नेताओ का आभार व्यक्त किया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com