कटनी में लगातार ज्वलंत हो रही मेडिकल व इंजिनीरिंग कॉलेज निर्माण की माँग को पिछले दिनों कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम द्वारा, कटनी के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित नेता व पूर्व मंत्री श्री संजय पाठक जी के समक्ष रखकर, ज्ञापन सौंपा। कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम के विभिन्न सदस्यों ने विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री श्री संजय पाठक जी के भट्टा मोहल्ला स्थित निवास जाकर, उनसे मुलाकात की, व कटनी की उच्च शिक्षा क्षेत्र व तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में शून्यता पर सवाल उठाए, कटनी के सर्वांगीण विकास में सबसे बड़े बाधक, क्षेत्र उच्च शिक्षा क्षेत्र के प्रति चिंता व्यक्त की… जिस पर श्री पाठक ने, टीम सदस्यों के लगभग हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया व बताया कि कटनी में मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही है, कटनी में निजी मेडिकल कॉलेज खोलने के लेकर प्रक्रिया तेज है, भूमि भी चिन्हित हो गई है, उन्होंने बताया कि एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय स्तर की संस्था कटनी में निजी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयासरत है, और जिसके लिए जिला प्रशासन ने 24 एकड़ जमीन झिंझरी के पास चिंहित भी कर दी है।
जिसके जवाब में कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम ने निजी मेडिकल कॉलेज कटनी में खोलने का विरोध दर्ज किया, व बताया कि जहाँ निजी कॉलेज में बच्चो की मेडिकल की फीस 60 लाख है वही शासकीय कॉलेज में मात्र 3 लाख है, इसी तरह जो इलाज व टेस्ट शासकीय कॉलेजों में 200 रु में हो जाते है, वही निजी मेडिकल कॉलेजों में 4000 रु में होते है, तो निजी कॉलेज कटनी के लिए अभिशाप सिध्द होगा, जबकि प्रदेश के हर जिले में शासकीय कॉलेज को ही स्वीकृति दी जा रही है, और शासन के पास बाकी जिलों के लिए, धनराशि है, पर कटनी के लिए पैसा ही नही है…! ये सौतेला बर्ताव सरकार कटनी से , हर एक क्षेत्र में लगातार करती आ रही है।। साथ ही कटनी मेडिकल कॉलेज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर 100 एकड़ भूमि चिन्हित करने एवं वर्तमान भूमि को रिजेक्ट करने की भी , मौखिक मांग टीम सदस्यों ने की।
जिसके बाद श्री संजय पाठक जी ने टीम के सदस्यों से वादा किया कि कटनी मेडिकल कॉलेज के लिए वे वर्तमान विधानसभा सत्र के दौरान ही, मुख्यमंत्री जी से मेडिकल कॉलेज को लेकर चर्चा भी करेंगे, और कटनी कॉलेज को PPP मॉडल से बाहर निकाल कर, शासकीय मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर विधानसभा प्रश्न या ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर, बहस भी करेंगे।
श्री संजय पाठक जी ने पूरी टीम से मुलाकात करने के बाद ज्ञापन पत्र ग्रहण किया व उक्त पत्र को आधार बनाकर, जनता की मांगों के अनुरूप कार्य की बात की… और फिर भोपाल प्रस्थान किया गया, जिसके बाद कटनी के लिए एक बार फिर कटनी शासकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण की आस जगी है, साथ ही अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि क्या कोई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव या विधानसभा प्रश्न कटनी मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर, वर्तमान विधानसभा सत्र में लगाया जाता है या नही।।
श्री संजय पाठक जी को ज्ञापन सौंपते समय कटनी डिवेलपमेंट एसोसिएशन टीम की ओर से करीब 35 सदस्यों की उपस्थिति रही जिनमे रितेश सागर, राहुल सैनी भदेरिया, देवेंद्र ताम्रकार, मनोज प्यासी, संदीप मिश्रा, राहुल शुक्ला, वीरपाल सिंह, संदीप कुमार दुबे, अध्यक्ष सुयश पुरवार, शंकर साधवानी, राकेश पाखरानी, नफासत खान नफी, अमर राजपालानी, कृष्णा सागर, कवि आनंद जैन, प्रमोद जैन, सौरभ सामंत, रजनीश मिश्रा, युग साहू, शिव कुमार साहू, विशाल नागपाल, श्रीमती मधु सिंह, मोहित सेधिया, रोहित पाण्डेय, राजेश सिंह, रोशन फेरवानी, प्रेम हेमनानी, भारत नामदेव, अविनाश जायसवाल, हेमंत जेठानी, अजय मिहानी, छोटू गुप्ता, नीतेश जैन, संजू दृवेदी, जगदीश तिवारी, मुकेश नागवानी, व अन्य साथी सदस्य उपस्थित रहे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com