कांग्रेस के लिए चुनाव,भाजपा के लिए सनातन धर्म और बाबा साहेब का संविधान सबसे ऊपर

कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप हैं। ये चुप इसलिए हैं क्योंकि इनके लिए चुनाव महत्वपूर्ण है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव नहीं, सनातन धर्म और बाबा साहेब का संविधान सबसे ऊपर है। मुगल आए और अंग्रेज भी आकर चले गए, लेकिन सनातन है और रहेगा। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार को बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। केन्द्रीय मंत्रीगण और प्रदेश अध्यक्ष पानसेमल विधानसभा की निवाली से जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। आदिवासी समाज के लोगों ने पार्टी नेताओं को तीर-कमान भेंटकर उनका सम्मान किया।
खंडवा से प्रांरभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के निवाली से आरंभ हुई। जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए। यात्रा के आगे-आगे बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता दो पहिया वाहनों पर सवार होकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। यहां पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, जिला अध्यक्ष श्री ओम सोनी यात्रा में मौजूद थें।

विकास यात्रा को चलाये रखने के लिए फिर भाजपा सरकार बनाएँ- अनुराग ठाकुर


पानसेमल विधानसभा के निवाली में केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां घमंडिया गठबंधन के लोग हिंदुत्व को अपमानित कर रहे हैं, वहीं भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें देश के सांस्कृतिक वैभव को बढ़ाने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की श्रद्धा व प्रयासों से उज्जैन में दिव्य महाकाल महालोक का निर्माण, ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा के निर्माण जैसे अनेकों कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के विकास के लिए कार्यरत हैं, सांस्कृतिक व धार्मिक विकास की इस यात्रा को अनवरत चलाये रखने के लिए मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाएँ।
इस बार राहुल गांधी वोट मांगने आए तो पूछना किस मुंह से वोट मांगने आए
श्री ठाकुर ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस की सरकार में हर रोज महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। केवल महिलाओं के अपराध की बात करें तो पिछले 5 साल में 29 हजार घटनाएं हुई है। लेकिन मेरा मध्यप्रदेश ऐसा है जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाते हैं। लाडली बहना योजना चलाकर 1250 रुपयें हर महीने बहनों के खाते में डालने का काम उनके भाई शिवराज सिंह चौहान करते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं को लेकर अपराध होते हैं लेकिन कभी आपने देखा सोनिया गांधी जी राहुल गांधी जी वहां पर गए ? श्री ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने 2018 में मध्यप्रदेश के किसानों को वादा करके गए थे कि आप काग्रेस की सरकार बनाएं तो 10 दिनों के भीतर ही सभी किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ कर दूंगा और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दूंगा। लेकिन सरकार बनने के साथ ही राहुल गांधी और कमलनाथ सारे वादे भूल गये। उन्होने उपस्थित जनता से कहा कि अबकि बार राहुल गांधी वोट मांगने आए तो उनसे पूछना किस मुंह से वोट मांगने आए हो क्या किसानों का कर्जा माफ किया, क्या युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया?
भाजपा सरकार की योजनाओं से गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया- विष्णुदत्त शर्मा


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा नें जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के सर्वांगीण विकास और प्रदेश के विकास के लिए कृत-संकल्पित है। कांग्रेस की सरकारों में केवल भ्रष्टाचारियों और दलालों का ही बोलबाला रहा है। जनता हमेशा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रही और कांग्रेस नेता सत्ता की मलाई खाकर जनता का हक मारने में लगे रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं से गरीबों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

झूठ बोलने वाले कांग्रेसियों को चुनाव में करारा जवाब दें
श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने मिस्टर बंटाधार के समय का अंधकार युग देखा है, जिसमें अपराध, भ्रष्टाचार और अराजगता चरम पर थी। जब प्रदेश में 15 माह की करप्शननाथ सरकार आई तो जनता को मिस्टर बंटाधार युग फिर से याद आया था। उन्होंने जनसभा में उपस्थित जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि झूठ बोलने वाले कांग्रेसियों को इस विधानसभा चुनाव में करारा जवाब दें। प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोटशेयर के साथ भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाएँ।

केन्द्र और प्रदेश सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है – प्रहलाद पटेल

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सभा को सबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के लिए लगातार योजनाएं बनाकर काम कर रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रदेश हर आम नागरिक को लाभ मिल रहा है, उसका जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ है। उन्होने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन के साथियों का एक ही काम है कि मोदी हटाओ और शिवराज सिंह सरकार को हटाओ लेकिन इसमें वह कभी भी सफल नहीं होंगे। उन्होंने जनता से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। मध्यप्रदेश में इसमें सहभागी बने, इसके लिए भाजपा को जिताकर मोदीजी के हाथ मजबूत करें।

पार्टी नेताओं को भेंट किए तीर कमान, आदिवासी पंरपरा में हुआ यात्रा का स्वागत

बडवानी जिले की विधानसभाओं में पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का जगह जगह आदिवासी परंपरा के साथ स्वागत हुआ। छोटे छोटे गांव में जनजाति बंधु परंपरागत तरीके से ढोलक की थाप और आदिवासी नृत्य के साथ यात्रा की अगवानी कर रहे थे। जगह जगह महिलाएं यात्रा में शामिल पार्टी नेताओं की आरती उतार रही थी। निवाली में जनसभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल को जनजाती बंधुओं ने तीर कमान भेंटकर स्वागत सम्मान किया। सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के सदस्यता अभियान के टोल फ्री नंबर 7000230230 पर मिस्ड कॉल दिलवाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *