पेटलावद। मप्र पटवारि संघ के आव्हान गत 23 अग्सत से अपनीविभिन्न मांग शाशन से पूरी करवाने के लिये हड़ताल कर रहे पटवारी लगातार ना ना प्रकार से सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिये प्रयास करते हुए शांतिपूर्ण तरिके से आंदोलन कर रहे हे।
हमले में जवान हुए शहीद
गुरुवार को कश्मीर में आतंकी हमले में भारतिय सेना के जांबाज सिपाही कर्नल मनप्रितसिह, मेजर आशीष धोंनक, डिएसपी हुमायु भट, राइफल मेन् रविकुमार शहीद हो गए हैं जिनकी शहादत पर पूरे भारत की आँखे नम ओर आतंकियो के प्रति मन में आक्रोश है,लगातर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है।
शहीदों को दी श्रदांजलि
इसी क्रम में पेटलावद के हड़ताली पटवारियों ने धरना स्थल तहसील कार्यालय के सामने एकत्रित होकर सुबह शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए और दो मिनिट का मौन रखते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com