मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया ने शुक्रवार के रोज मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुरा व बान्दीशेरा क्षेत्र में लोगों की समस्या बिजली को लेकर बहुत दिनों से चल रही थी । जिसको लेकर के क्षेत्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने विधायक निधि से डीपी लगवाकर गांवो की जनता की समस्या को निराकरण करते हुए वीर सिंह भूरिया ने कहा कि थांदला विधानसभा क्षेत्र में हर गांव में बिजली पहुंचाना व पानी क्षेत्र में सड़क की की व्यवस्था करना मेरी पहली प्राथमिकता रही है हर गांव में बिजली व पानी की संपूर्ण व्यवस्था करवाना मेरी जिम्मेदारी है । जिसको लेकर उक्त गांव में पिछले कई समय से ग्रामीणों की मांग पर सोमवार को विधि विधान से गांव में डीपी लगा कर मुहूर्त किया गया है । इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कालू भाई जनपद पंचायत मेघनगर अध्यक्ष पति मुकेश मुनिया, रामपुर सरपंच कालू भूरिया,तानसीह तड़वी, कांग्रेस नेता दिनिया भूरिया, मेनसिंह भूरिया, माजू भूरिया, सतरा,अर्जुन मैड़ा,मुकेश भाई, कालू भूरिया, रोशन बारिया, अक्षय कुमार ग्रामीण जन उपस्थित थे । मण्डली गांव में डीपी लगने पर ग्रामीणों ने विधायक भूरिया का आभार माना । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com