संतोष सेन सोलंकी
राजगढ़ न्यूज /आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह* के द्वारा सभी थाना प्रभारी को आबकारी के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार* के मार्गदर्शन में एसडीओपी राजगढ़ आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, पुलिस बल राजगढ़ की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई 59 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की, कीमती 5 लाख जप्त फॉर व्हीलर पिकअप बोलोरो एमपी 11 g4308 कीमती 8 लाख
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सेमलिया रामपुरा में राजेश पिता विरसन भूरिया जो उसकी पिकअप बोलोरो mp 11g 4308 में अवैध रूप से शराब रखी है जो सप्लाई के लिए करने वाला है इस सूचना पर तत्काल थाना राजगढ़ की पुलिस के द्वारा मौके पर घेराबंदी की गई , जिससे पिकअप को लेकर भागने को हुआ , लेकिन पिकप को नही ले जा सका और पुलिस को देखकर , आरोपी फसल का फायदा उठाकर भाग गया पिकअप में कुल 59 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की मिली।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com