नगर में तेजा दशमी पर एक दिन पूर्व तेजाजी मंदिर पर जागरण का आयोजन किया गया वही सुबह खवासा के जाट परिवार के मुख्य अंशधारी हीरालाल जाट के यहां सुबह छतरी की पूजन अर्चना कर बेंड बाजो के साथ नगर में जुलूस निकाला गया जो की नगर के मुख्य मार्ग होते हुए तेजाजी मन्दिर पहुचा,वही आरती के बाद मुख्य अंशधारी हीरालाल जाट एवं नंदलाल भालोड द्वारा दिनभर तांती तोड़ी गयी,ज्ञात हो कि किसीको भी सांप के काटने पर तांती तेजाजी महाराज के नाम से बांधते है जिससे सांप का जहर शरीर में नही फैलता है और वह तांती तेजा दशमी पर काटी जाती है,मंदिर पर शाम को आरती के बाद प्रशादी का वितरण किया गया,
नगर में रहा मेला जैसा माहौल
तेजा दशमी के चलते नगर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला,वही तरह तरह की दुकानें सजी थी एवं क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंच कर तेजाजी महाराज के दर्शन का लाभ लिया,वही दिन भर खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा के साथ पूलिस प्रशासन मुस्तेद रहा।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com