नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव


@apnajhabua@gmail.com 

खवासा नगर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की गली गली के साथ हर घर घर में धूम मची हुई है और शाम होते ही पंडालों में आरती के बाद उत्साह के साथ अपने अपने स्तर पर अलग अलग आयोजन हो रहे हैं वही गणेश उत्सव पर खासकर छोटे बच्चो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

खवासा नगर में इन स्थानों पर हो रहे आयोजन

खवासा में हनुमान चौक पर छोटे छोटे बच्चो द्वारा काफी उत्साह और उमंग के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है तो वही नीम चौक पर आकर्षक साज सज्जा के साथ आर्केस्ट्रा से आरती और देर रात तक गरबे का आयोजन किया जा रहा है,खवासा में पहली बार गणेश उत्सव पर आर्केस्टा पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जा रही हे जिसके देखने के लिए गांव के लोग आ रहे है,वही पाटीदार मोहल्ले में भी गणेश चौक समिति द्वारा पंडाल की विशेष सजावट की गई है जिसमे देर रात तक अलग अलग धार्मिक आयोजन किए जा रहे हे,राजवाड़ा चौक पर भी गणेश जी की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र है बनी हुई हे,वही समिति द्वारा सांस्कृतिक आयोजन भी किया जा रहा है,भैरव चोक पर भी गणेश भगवान की स्थापना इस बार की गई हैं,इसके अलावा खवासा में कई जगह गणपति की स्थापना की गई है।

कल होगा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन

भैरव चोक मित्र मंडल के तत्वाधान में कल होगा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन जिसमे भव्य दरबार अहमद बोला नरेश,अखंड ज्योत,प्रवीण म्यूजिकल ग्रुप के साथ भजन गायक प्रदीप कुमावत खुटपला,सोनू शर्मा इंदौर द्वारा एक से बड़ कर एक भजनों को प्रस्तुति दी जाएगी। समिति द्वारा आग्रह किया हे की कल रात्रि 8 बजे भैरव चोक कुम्हार मोहल्ला में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे एवम बाबा के दर्शन ज्योत का लाभ लेवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *