apnajhabua@gmail.com
भारतीय जनता पार्टी की आज आईटी और सोशल मीडिया की कार्यशाला सम्पन्न हुई,बैठक जिला भाजपा कार्यलय में आयोजित की गई थी जिसमे रतलाम झाबुआ लोकसभा सांसद गुमानसिंह डामोर,आई टी व सोशल मीडिया इंदौर संभाग प्रभारी विक्की मित्तल,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना,जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी,भाजपा नेता दौलत भावसार और झाबुआ विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया उपस्थित थे,संभाग प्रभारी मित्तल ने एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की डिजिटल यूग में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार प्रसार अब मोबाइल के माध्यम से भी होगा,डिजिटल क्रांति के लिए देश के प्रधानमंत्री को इसका श्रेय जाता हे,भाजपा का हर कार्यकर्ता अब सोशल माध्यम से जनता तक शासन की योजनाओं का प्रचार कर रहा है,
कार्यशाला में आए सभी सोशल और आईटी पदाधिकारी से संवाद करते हुए आईटी और सोशल मीडिया की रूप रेखा रखी,किया,वही सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा की आने वाले चुनाव में आईटी सेल और सोशल मीडिया टीम को पूरी ताकत से लगने का बोलते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कहा,कार्यशाला के दोरान रतलाम लोकसभा के आईटी सेल संयोजक अर्पित कटकानी,आईटी के जिला संयोजक अतुल चौहान,सोशल मीडिया के संयोजक कुंदन विश्वकर्मा,सह संयोजक रवि सूर्यवंशी,श्री नाथ उपाध्याय के साथ समस्त मंडल के संयोजक,सह संयोजक और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com