apnajhabua@gmail.com
आज जिला भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना एवं झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानु भुरिया की अध्यक्षता में झाबुआ विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई,उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि अस्सी प्लस के वरिष्ठ मतदाताओ एवं दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क करें उन्हें चिन्हित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी झाबुआ विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय पर जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव झाबुआ विधानसभा के आंठो मंडल अध्यक्ष झाबुआ अंकुर पाठक, रानापुर कीर्तिश राठोर, देवझरी सुरभान गुण्ढिया, कुंदनपुर भारतसिह मेड़ा, कल्याणपुरा भारतसिह राठौर, पिटोल दिनेश मेवाड़ा (लाला), बन ज्ञानसिंह मोरी, बोरी सुमेर डावर , बबलु सकलेचा,अजय पोरवाल , मनोहर मोदी, की उपस्थिति में आयोजित कर उक्त करणी कार्य को प्राथमिकता से अतिशीघ्र करने हेतु विचार विमर्श कर क्रियान्वयन करने का आहवान किया गया।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com