apnajhabua@gmail.com
कलश स्थापना के साथ शारदेय नवरात्रि का आरंभ हो गया हे,नवरात्रि महोत्सव पूरे भारत भर में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता हे,वही ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता हे,खवासा में भी शारदेय नवरात्र महोत्सव की शुरुवात कलश स्थापना के साथ हुई,खवासा में रोग्या देवी मंदिर और हनुमान चौक पर नवरात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती हे,समिति द्वारा पिछले कई दिनों से महोत्सव की भव्य तैयारी की जा रही थी,नगर का रोग्या देवी मंदिर प्राचीन होने के साथ कई वर्षो से यहां पर नवरात्रि मनाई जाती है तो वही हनुमान चोक पर श्री संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा भी विगत 11वर्षो से मनाई जा रही है,रविवार को शुभ महूर्त में हनुमान चोक और रोग्या देवी मंदिर पर शुभ मुर्हुत में माता जी की मूर्ति स्थापना की गई,रोग्या देवी मंदिर पर समिति अध्यक्ष विमल चौहान और हनुमान चोक पर समिति अध्यक्ष मनीष चौहान द्वारा पंडित जी द्वारा उच्चारित मंत्रोचार के साथ स्थापना की गई,दोनो स्थानों पर माता जी की स्थापना के पश्चात गरबे का आयोजन किया गया,दोनो स्थानों पर भव्य रूप से डेकोरेशन किया गया है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com