पिटोल में हुई भील सेना संगठन की बैठक

apnajhabua@gmail.com

आज पिटोल मण्डल में भील सेना द्वारा बैठक रखी गई जिसमें 193 झाबुआ विधान सभा को लेकर चिंतन मंथन किया साथ ही भील प्रदेश एवं ग्राम सभा को कैसे मजबूत किया जाए उस पर चर्चा हुई,भारत आदिवासी पार्टी द्वारा झाबुआ विधानसभा को लेकर हुई इस बैठक में चुनाव सबंधित विषयो पर चर्चा हुई,बैठक में भील सेना संगठन प्रदेश प्रभारी नारी शक्ति सुश्री प्रियंका डामोर,भील सेना जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह वास्केल,जिला सचिव भारत डामोर,राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश डामोर,राणापुर महा सचिव तारसिंह डामोर,ब्लॉक मीडिया प्रभारी संजय डामोर,पिटोल मंडल अध्यक्ष नवलसिंह मेड़ा,निर्मल मछार भीम सिंह नलवाया,विनोद भाबर, कलेश डामोर,देवला नलवाया,सुरेश मेड़ा,प्रेम बिलवाल,राहुल अम्लियार, कलसिंह आमलियार,अंतिम सिंगाड, मनीष भूरिया,सुरेश परमार,विजय वाखला,अरुण सिंगाड़,सुरेश मेड़ा, कालिया,गोलू मेड़ा,आकाश मेड़ा, किशन मेड़ा,नवू भाई,परदीप,करण भूरिया,राहुल मेड़ा,विनीता गुंडिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *