विद्यार्थी परिषद की मांग पर बनी है साइंस बिल्डिंग – राकेश सहरिया

 

apnajhabua@gmail.com

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेटलावद द्वारा महावीर महाविद्यालय में कॉलेज इकाई गठन की गई,जिसमे अध्यक्ष अभिषेक चरपोटा कॉलेज मंत्री कु. जया भूरिया निर्वाचित हुई,कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री राकेश सहरिया ने बताया की विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को जब से लेकर आज तक एबीवीपी छात्रों के हितों और राष्ट्र के हित को लेकर हमेशा शैक्षिक परिषर और समाज में सक्रिय छात्र संगठन है जबकि आजादी के बाद कई संगठन बने और समय के साथ खत्म हो गए लेकिन एबीवीपी का लक्ष्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है इस पावन लक्ष्य के साथ एबीवीपी ने 75 वर्ष पूरे किए है,परिषद ने समाज के बीच आवश्यकता अनुरूप कई अभियान चलाए है जैसे कोविड में कोरोना मुक्ति अभियान के माध्यम से सेवा कार्य चलाए जिसको सामान्य जन ने भी सराहा है। एबीवीपी ने शैक्षिक जगत में कई बदलावों की सहायक और उसकी मांग पर कई परिवर्तन और नयापन आया है जैसे पेटलावद के जर्जर भवन के उपरांत परिषद ने साइंस बिल्डिंग की मांग की थी अभी बह बनकर तैयार हो गई और उसका उद्घाटन भी हो गया है यह एबीवीपी का कार्य है।विद्यार्थी परिषद छात्रवृति आवास योजना को लेकर जरूरत पढ़ने पर कॉलेज प्रशासन,जिला प्रशासन और सरकार को अवगत कराकर उनके निराकरण की हमेशा मांग की और समस्या के निवारण तक काम किया है छात्रावासों में सुविधाओ और स्कूलों में आने वाली समस्याओं को लेकर भी एबीवीपी हमेशा तत्पर रहती है जिले में कई ऐसे भ्रष्ट लोगो पर एबीवीपी ने कार्यवाही कराई है।कार्यक्रम में उपस्थित जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया की एबीवीपी एक परिवार भाव के साथ काम करती है
पुर्व जिला एसएफएस राजेश मैंड़ा,भाग सयोंजक निलेश कटारा द्वारा कॉलेज ईकाई की कार्यकारणी बनाई गई है,उपाध्यक्ष कार्तिक राव, किरण पंडियार, हर्षित चौहान,सह मंत्री मनीषा निनामा, गोल्डी डामर, यशीर,एसएफडी प्रमुख कमलेश चरपोटा,एसएफए सप्रमुख रानी भुरिया,कला मंच गायत्री राठौड़,
क्रीड़ा प्रमुख ईकू कटारा,कार्यकारणी सदस्य देवांशी
कॉलेज सद्स्य अंगुबाला निनामा, मनीषा निनामा, तरुण चौहान, पवन मेड़ा, अजय भुरिया, शुभम अमलियार और कई एबीवीपी कार्यकर्ता शामिल हुऐ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *