शक्तिकेन्द्र 20 दिनदयाल मंडल में काश्यप की जीत के लिये संकल्प दिलाया गया

 

apnajhabua@gmail.com

रतलाम नगरीय विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चैतन्य काश्यप को प्रचंड मतो से विजयी बनाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के विस्तारक प्रमोद कोठारी पूरी शिद्दत के साथ विभिन्न मंडलों में अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैेै । भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लुनेरा के निर्देशानुसार शक्ति केन्द्र क्रमांक 20, दिनदयाल नगर में प्रमोद कोठारी ने बैठक का आयोजन किया तथा नगरवासियों को भारतीय जनता पार्टी के जनप्रिय प्रत्याशी चैतन्य काश्यप को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया।कोठारी ने बताया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए कोई कोर कसर छोडेगी ।.उन्होने बताया कि नए प्लान के तहत प्रत्येक दस बूथों पर एक प्रभारी नियुक्त रहेगा। बीजेपी ने इसे शक्ति केंद्र का नाम दिया है। जनता की शिकायतें दूर करने और नजदीकी रिश्ते बनाने के लिए जिला भाजपा बूथ स्तर पर आयुष्मान, लाड़ली लक्ष्मी, उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की निगरानी कर रही है तथा जन जन तक प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जारही है । कोेठारी के अनुसार शक्ति केंद्र के माध्यम से मतदाताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ कितना मिल रहा है इस पर नजरे बनी हुई है,कोठारी ने बताया कि योजनाओं की निगरानी के लिए प्रत्येक दस बूथों पर एक प्रभारी की तैनाती हुई है । जिला विस्तारक के रूप में जनता से सीधा संपर्क स्थापित कर चर्चा कर मतदाताओं को भाजपा की रीति नीति के बारे में जानकारी भी दी गई । इस अवसर पर शक्तिकेन्द्र प्रभारी ,भाजपा के वरिष्ठ नेतागणों सहित बडी संख्या में उपस्थित शहरवासियों को बुथ विजय की प्रतिज्ञा दिलाई कि ’’मै प्रतिज्ञा लेता हूं कि मै आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बुथ पर भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने में अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ अपनापूर्ण योगदान दूंगा तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में वैैभवशाली और समृद्धशाली राष्ट्र बनाने के लिये अपने बुथ की विजय सुनिश्चित करूंगा । केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जारही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों और बुथ में रहने वाले मतदाताओं के साथ बुथ के पूर्ण विजय के संकल्प को पूरा करूंगा तथा आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत हेतु स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनायेगें ।’कोठारी के अनुसार पूरे शक्तिकेन्द्रक्षेत्र में भाजपा के विकास कार्यो एवं सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वन को लेकर व्यापक उत्साह दिखाई दिया है। तथा भाजपा इस क्षेत्र में प्रत्येक बुथ पर 70 प्रतिशत मतदान से अधिक करवा कर भाजपा के जन प्रिय प्रत्याशी श्री चैतन्य काश्यप को प्रचण्ड मतो सेे विजयी बनायेगें ।कोठारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने जारही है तथा हमारे लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी फिर से प्रचंड रेकार्ड तोड मतों से जीत दर्ज करायेगें । काश्यप प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में रतलाम अंचल का तेजी से विकास करने में कोई कसर नही छोडेगें । उन्होने विश्वास दिलाया कि काश्यप को दिया गया प्रत्येक वोट रतलाम अंचल के विकास में एक नया अध्याय जोडेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *