apnajhabua@gmail.com
मध्यप्रदेश में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होना हे जिसमे अभी दोनो पार्टी द्वारा किस्तों में सूची जारी की है,भाजपा द्वारा अभी चार सूची जारी करी हे तो वही कांग्रेस ने 144प्रत्याशियों के साथ एक सूची जारी करी हे,सूची के बाद से ही कांग्रेस भाजपा में घोषित प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया हे तो वही जिन सीटो पर घोषणा होना बाकी है उन पर भी विरोध शुरू होने लग गया।
केवलारी विधायक का हो रहा विरोध,खुद लड़ेगे चुनाव
भाजपा की तरफ से अभी तक चार सूची जारी करी हे वही पांचवी सूची संभवत आज या कल जारी होने की उम्मीद है,वही इसके पहले ही सिवनी जिले के केवलारी विधायक राकेश पाल का विरोध शुरू होने लग गया है,विरोध का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फेल रहा है,वही विडियो में साफ तोर पर कहा जा रहा हे की अगर भाजपा संगठन फिर से राकेश पाल को टिकट देती है तो सभी हम राकेश पाल को हराने के लिए चुनाव लड़ेगे,विडियो में पदाधिकारी द्वारा ये भी कहा गया है की राकेश पाल द्वारा भ्रष्टाचार,संगठन विरोधी के कार्यकर्ताओं के अनदेखी का आरोप लगाए है,पूरे केवलारी विधान सभा क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा एक स्वर में राकेश पाल का विरोध किया जा रहा है,विधायक राकेश पाल पर अन्य कई गंभीर आरोप लगाए है।
नोट :- सोशल मीडिया पर चल रहे इन विडियो का अपना झाबुआ पुष्टि नही करता है।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com