सु-मधुर गरबो पर माता बहनो द्वारा जमकर किया गया गरबा रास

apnajhabua@gmail.com 

15 अक्टूबर को आरंभ हुए शारदीय नवरात्रि के दौरान नगर के चारों ओर मां की आराधना बड़े भक्ति भाव से चल रही है स्थानीय बस स्टैंड के समीप छात्रावास ग्राउंड पर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्रि के पांचवें दिन मां अंबे के दरबार में छोटी-छोटी नन्ही बालिकाओं एवं बहनों द्वारा शानदार गरबे की प्रस्तुति पेश की जा रही है दसाई से पधारे गायक गोलूराजा राठौड़ एवं उनकी टीम द्वारा मधुर गरबे गाऐ जा रहे हैं मन के घनी भावे दिग्ठान वाली माता…मालवा की शान… जैसे गरबो पर जमकर किया गरबा रास , इस गरबा महोत्सव में छोटी नन्ही बालिकाओं के साथ नगर की महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है महिलाएं अपनी एक जैसी वेशभूषा पीले वस्त्रो में तैयार होकर गरबा रास कर के मां की भक्ति में डूबी नजर आई | मां के पंडाल में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी शानदार गरबा रास करके अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है |इस गरबा रास को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से भी कई भक्त आ रहे हैं जिनके बैठने की एवं पीने की पानी की उत्तम व्यवस्था समिति द्वारा रखी गई है |
आयोजन समिति द्वारा मां अंबे के दरबार में शानदार प्रस्तुति देने वाली माता बहनों को प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आने पर पुरस्कार वितरण किए गए तथा नगर से कोसो दूर गुजरात राज्य में पावागढ़ की चोटी पर विराजी मां अंबे की पैदल यात्रा करीब 9 वर्षों से लगातार करने वाले आयोजन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष एवं धार्मिक, सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने वाले समाजसेवी हरिराम पडियार का एवं नव दुर्गा उत्सव समिति के आधार स्तंभ भाई गौरव अग्रवाल का भी मां अंबे के दरबार में नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया एवं गरबा मास्टरनी मोनू सोलंकी द्वारा पांचवें दिन नवरात्रि में गरबा निर्णायक रही बुलबुल वोहरा , श्रीमती मंजू बर्फा का व श्रीमती सुमन सुदामा मिस्त्री, श्रीमती सीमा विजय मिस्त्री का भी दुपट्टा पहनाकर मां अंबे के दरबार में सम्मान किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *