apnajhabua@gmail.com
जगोटी शारदीय नवरात्रों में मां देवी दुर्गा की शक्ति की आराधना करने के लिए नगर में महिला पुरुष और छोटे छोटे बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं माता मंदिरों में और घट स्थापना वाले स्थान पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिनों दिन बढ़ती जा रही है वहीं नव दुर्गा उत्सव के तहत नगर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं चौक बाजार में स्थित तेजाजी मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति और महिला मंडल द्वारा ढोल डिजे के साथ माता जी के जयकारे लगाते हुए नगर में विशाल चुनर यात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत हुआ इस दौरान चुनर यात्रा में बालिकाओं द्वारा देवी शक्ति की आराधना करने के लिए बालिकाओं ने स्वयं शक्ति स्वरूपा नौ देवियों का रुपवेश धारण कर चुनर यात्रा में निकली जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह नौ देवियों के चरण धोकर पुजा अर्चना की गई तो वहीं चुनर यात्रा में छोटी बडी अनेक बालिकाओं द्वारा डांडिया गरबा करते हुए चल रही थी जो आकर्षक का केंद्र रही चुनर यात्रा तेजाजी मंदिर से प्रारंभ होकर ढ़ालीया चौक हिंगलाज माता मंदिर श्री राम मंदिर नागचंद्रेश्वर मंदिर श्री कृष्ण मंदिर गली होते हुए सांडपांथी श्री राम मंदिर चौधरी मोहल्ला गुजराती रविदास मोहल्ला प्राचीन अंम्बे माता मंदिर कबीट चौराह चौक बाजार होकर पुनः तेजाजी मंदिर स्थित नवदुर्गा घट स्थापना स्थान पर पहुंची जहां सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा नौ देवियों की चरण पुजा अर्चना की गई तथा धुमधाम से माता नवदुर्गा जी को करीब 151 फिट से बड़ी चुनर चढ़ाकर महा आरती कर प्रसाद वितरण की गई वहीं नवरात्रि में प्राचीन अंम्बा माता मंदिर हिंगलाज माता मंदिर लाल माता मंदिर शीतला माता मंदिर कबिट चौराह चैतन्य हनुमान मंदिर आंनद हनुमान मंदिर आदि जगहों पर भी नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।

+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com