इंडस्ट्रियल क्षेत्र में नौकरी के लिए स्थानीय को देंगे प्राथमिकता- मथुरालाल डामर

 

 

apnajhabua@gmail.com

ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मथुरालाल डामर को जनसंपर्क के दौरान अपार समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। लालगुवाड़ी मे युवाओ से संवाद करते हुए डामर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र इंडस्ट्री मे स्थानीय युवाओं व लोगो को रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। लालगुवाड़ी मे लाडली बहनो द्वारा भी अपना समर्थन दिया गया ।रविवार को जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुवात चंद्रशेखर आजाद मण्डल के हल्दुना से हुई । उन्होंने पलास, बड़लीपाड़ा, इमलीपड़ा, छायन, गुर्जरपाड़ा, रामबाग़, भेरूपाडा, देवरापाड़ा, लालगुवाड़ी, मोरवनी, दंतोडा, कनेरी, घोड़ाखेड़ा, हरथली, धबाईपाड़ा, राजपुरा, चिल्लर व सागोद मे जनता के बीच जा कर आशीर्वाद लिया। हरथली मे आतिशबाजी कर डामर का स्वागत किया गया। महिलाओ ने जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क मे युवाओं व बड़ो के साथ बच्चों मे काफ़ी उत्साह रहा। बच्चे बीजेपी के झंडे उठा कर जश्न मनाते दिखे। जनसंपर्क मे मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, अशोक धाकड़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश मुनिया, जनपद सदस्य विनोद चरण, ग्राम पंचायत पलाश सरपंच उप सरपंच पिछड़ा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल पाटीदार, जनपद सदस्य राजेश बंजारा, मनमोहन सिंह सोनगरा, पीपलखूंटा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा राकेश पाटीदार महिला मोर्चा की समस्त पदाधिकारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डामर शबरी मण्डल के अम्बोदिया से जनसंपर्क प्रारम्भ किया जायेगा। वे रेन, प्रकाशनगर, मऊ, उमरथाना, रावदिया, खेड़ा, बावडिखेड़ा, पिपलोदी, छत्री, टांडापाडा, रुंडाखेड़ी, भुवानीपाडा, इमलीपाडा होते हुए बिरमावल जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *