apnajhabua@gmail.com
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा किए गए विकास कार्यों को भाजपा शहर में ‘भैयाजी है तो भरोसा है’ रथ के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएगी। इस संबंध में रथ संयोजक प्रभु नेका एवं मधु शिरोड़कर द्वारा शहर के पांच मंडलों की बैठक ली गई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रशासकीय कार्य प्रभारी नितिन लोढ़ा ने की। रथ शहर के पांच मंडल के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करेगा।
रथ संयोजक प्रभु नेका एवं मधु शिरोड़कर ने बताया कि पांचों मंडल के लिए रथ प्रभारी बनाए गए है। इसके तहत दीनदयाल मंडल के प्रभारी नितिन राठौड़, सह प्रभारी साजिद अंसारी, कांतिलाल प्रजापत, आंनदीलाल पांचाल रहेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे मंडल में पार्षद योगेश पापटवाल, सह प्रभारी निखिल बोरीवाल, विनय पारनाईक को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी प्रकार डॉ. भीमराव अंबेडकर मंडल में प्रभारी हर्ष जाधव, सह प्रभारी धरमवीर गहलोद एवं तेजसिंह हाड़ा रहेंगे। सूरजमल जैन मंडल में प्रभारी अनिल कटारिया, सह प्रभारी निलेश जैन, शैलेंद्र शर्मा, सूरज माली को बनाया गया है। मुखर्जी मंडल में प्रभारी धीरज प्रजापत रहेंगे। उक्त पांच रथ प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर प्रचार-प्रसार करेंगे।
रथ संयोजक प्रभु नेका एवं मधु शिरोड़कर ने बताया कि पांचों मंडल के लिए रथ प्रभारी बनाए गए है। इसके तहत दीनदयाल मंडल के प्रभारी नितिन राठौड़, सह प्रभारी साजिद अंसारी, कांतिलाल प्रजापत, आंनदीलाल पांचाल रहेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे मंडल में पार्षद योगेश पापटवाल, सह प्रभारी निखिल बोरीवाल, विनय पारनाईक को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी प्रकार डॉ. भीमराव अंबेडकर मंडल में प्रभारी हर्ष जाधव, सह प्रभारी धरमवीर गहलोद एवं तेजसिंह हाड़ा रहेंगे। सूरजमल जैन मंडल में प्रभारी अनिल कटारिया, सह प्रभारी निलेश जैन, शैलेंद्र शर्मा, सूरज माली को बनाया गया है। मुखर्जी मंडल में प्रभारी धीरज प्रजापत रहेंगे। उक्त पांच रथ प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर प्रचार-प्रसार करेंगे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com