संयुक्त अरब अमीरात ने रमजान के महीने में इफ्तार पार्टियों पर रोक लगा दी है. देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के तहत इफ्तार पार्टियों पर रोक लगाई गई है. रमजान के दिनों में UAE में घरों और दफ्तरों में इफ्तार पार्टियां देने का चलन रहा है|
इसके अलावा नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने कोरोना के अन्य प्रतिबंधों के तहत रेस्तरां को इफ्तार का खाना रेस्तरां के अंदर या बाहर बांटने की इजाजत नहीं दी है. संयुक्त अरब अमीरात में 50 फीसदी से ज्यादा आबादी को कोरोना वायरस से बचाव की वैक्सीन दी जा चुकी है. NCEMA के मुताबिक देश की 52.46% आबादी का कामयाबी से टीकाकरण हो चुका है. NCEMA का लक्ष्य यूएई की शत प्रतिशत आबादी को वैक्सीन देने का है|
रमजान के दौरान बंदिशें !
अथॉरिटी ने कहा है कि समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सलाह दी जाती है कि लोग शाम को आपस में मिलने जुलने से बचें, साथ ही एक दूसरे घरों और परिवारों के बीच खाने का आदान-प्रदान न करें. एक ही घर में रहने वाले लोग खाना बांट कर खा सकते हैं. पारिवारिक और संस्थागत इफ्तार टेंट्स पर भी रोक रहेगी. सार्वजनिक जगहों पर मिल कर खाना या घरों-मस्जिदों के बाहर इफ्तार के खाने को बांटना भी प्रतिबंधित रहेगा. जो लोग ऐसा करना चाहते है. वो चैरिटी संस्थाओं से समन्वय कर सकते हैं. साथ ही डोनेशन और जकात डिजिटल माध्यम से किया जाए|
जानकारी के मुताबिक रेस्त्रां को अपने अंदर या बाहर इफ्तार का खाना बांटने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में मजदूरों के आवास कॉम्पलेक्सों में ही खाना बांटा जा सकता है. साथ ही ईशा और तरावीह की दुआ के लिए अधिकतम 30 मिनट की अनुमति होगी. इसके अलावा मस्जिदों में धार्मिक उपदेश और बैठकें सस्पेंड रहेंगी. इसके लिए वर्चुअल पार्टिसिपेशन की सलाह दी गई है. वहीं NCEMA ने UAE के लोगों से कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर सहयोग देने की अपील की है|
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com