ओनली गुर्जर न्यूज़ शिवपुरी। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर एवं हरदीप गुर्जर एवं सर्व गुर्जर समाज शिवपुरी संयुक्त जिला स्तरिय बैठक हुई । जिले के कृष्णा होटल में शुक्रवार को अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा नई कार्यकारिणी गठित की गई ओर समाज की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान देवनारायण काय स्मरण किया गया चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसी के साथ शिवपुरी एकत्रित होकर समाज में एकता का परिचय दिया।
अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के द्वारा बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का बढावा देना। नारि शक्ति को अपने हक अधिकार के बारे में विशेष जोर, समाज में शराब बंदी पर चर्चा, देहज प्रथा बंद करने व मृत्यु भोज कार्यक्रम बंद करना आदि पर फोकस किया गया। इस मौके पर हरदीप गुर्जर ने बताया कि समाज में रहना है तो आपको संगठन से जुड़ना पड़ेगा। शिवम गुर्जर ने कहा कि समाज में चल रही अंधविश्वास, कुरीतियों को जड़ से मिटाना होगा, तभी समाज हम से जुड़ेगा। दिनेश कंसाना ने बताया कि संगठन में ही शक्ति है। जिला अध्यक्ष ग्वालियर राजा कपासिया ने बताया कहा कि अपना स्वयं का झंडा और स्वयं का डंडा है। इसी के बलबूते पर अपनी सरकार बनाना है। अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की जिला स्तरिय बैठक में सम्मिलित शिवपुरी कृष्णा होटल मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष हरदीप गुर्जर,प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल कंसाना,प्रदेश महासचिव दिनेश कंसाना,प्रदेश सचिव संदीप गुर्जर,जिला अध्यक्ष ग्वालियर शहर राजा कपासिया,ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद हरसाना,योगेश गुर्जर,सत्येंद्र गुर्जर,मोनू गुर्जर , शुभम गुर्जर, राम लखन गुर्जर, प्रताप गुर्जर, करतार गुर्जर, रंजीत गुर्जर,विक्की गुर्जर युवागण सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान शिवपुरी जिले कार्यकारिणी गठित की गई।दलवीर गुर्जर जिला अध्यक्ष शिवपुरी प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुर्जर प्रदेश उपाध्यक्ष फतेह सिंह गुर्जर प्रदेश महासचिव अशोक सिंह गुर्जर प्रदेश महासचिव खिलाड़ी गुर्जर प्रदेश सचिव छोटू प्रभारी नियुक्त किए गए। वहीं पर शिवपुरी के सभी समाज के लोगों द्वारा गुर्जर छात्रावास पर भी परिचर्चा की गई। इस मौके पर जिले सहित दूसरे जिलों से भी समाजजन यहां पहुंचे थे।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com