सुकमा – सुकमा जिले में नक्सलियों का लगाया आईडी एक बार फिर से बरामद हुआ है नक्सलियों ने आईईडी किस्टाराम इलाके में इलाकों में लगाया था जहां से सुरक्षा बल के जवान रूटीन की गस्ती करते थे हालांकि जवानों की सूझबूझ से आईईडी को खोज कर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया और एक बड़ी घटना को घटने से रोक लिया गया
ज्ञात हो कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना अंतर्गत कोबरा 208 के जवान रूटीन की गस्ती के दौरान इलाके में आईईडी की पहचान हुई इसके बाद आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर एक बड़ी घटना को घटने से रोक लिया गया नक्सलियों ने आईईडी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था मामले की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है । #naxals #ied #sukmanaxalnews #cgnews
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com