सुकमा – सुकमा जिला मुख्यालय में रामनवमी के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया था यह आयोजन रामनवमी समिति व सर्व हिंदू समाज की तरफ से किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भगवान राम की शोभा यात्रा नगर भर में निकाली ।
इस पूरे कार्यक्रम के बीच में हिंदू मुस्लिम एकता व भाईचारे का एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब शोभा यात्रा में निकले हिंदू समाज के लोगों के लिए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शरबत पानी की व्यवस्था की गई इतना ही नहीं शरबत पिलाकर मुस्लिम समाज के लोग हिंदू समाज के लोगों को रामनवमी की गले लग कर बधाई भी देते दिखाई दिए ।
आखिरकार यह नजारा हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बन गया जगह जगह इस वीडियो को देखने के बाद चर्चाएं तेज हो गई और लोगों ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे के इस क्रम की सराहना की । #ramnavmi #hindu #ramnavmihindumuslim #hindumuslim #video #sukmanews #bastarlistener #ramnavmi2022 #ram #bastar
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com