छत्तीसगढ़ के Minister कवासी लखमा को भी आती है देवी देखें video

अमन भदौरिया
सुकमा – भारत के दक्षिणी इलाके समेत कई जगह में पूजा-पाठ या कार्यक्रम के दौरान लोगों में देवी आने की परंपरा जग जाहिर है लेकिन यह बात सुनकर आप भी हैरान होंगे की छत्तीसगढ़ की राजनीति के अपराजित नेता के तौर पर जाने जाने वाले बस्तर के आदिवासी नेता एवं वर्तमान में कैबिनेट के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा को भी देवी आती हैं यह बात ज्यादातर लोगों को नहीं पता है ।

 

आज दोरनापाल शीतला माता का मेला आयोजित है इसी दौरान मेला समिति के आमंत्रण पर मेले में शिरकत देने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा मौजूद रहे इसी दौरान मौरी और नगाड़े की धुन शुरू हो गई कई ऐसे लोग इस धुन में नाचते नजर आए जिन्हें सामान्य रूप से देवियां आती है इसी दौरान कुछ ही देर में मंत्री कवासी लखमा भी इसी धुन पर नाचते नजर आए इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में आ पहुंचा जिसके बाद बस्तर लिस्टनर की टीम ने मंत्री कवासी लखमा को देवी आने वाली बात पर पड़ताल शुरू की ।
इस वीडियो में मंत्री कवासी लखमा मेले के कार्यक्रम में सिरहा की वेशभूषा धोती में नजर आए सामान्य तौर पर वे धोती ही पहनते हैं लेकिन जिस दौरान वे नगाड़े की धुन पर थिरक रहे थे उस दौरान उनके हाथ में मोर के पंख का जत्था भी था जो सामान्य तौर पर सिरहा के हाथों में देखा जाता है शीतला मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री कवासी लखमा को लंबे समय से टोटिया देवी आती हैं और उनके साथ मौजूद लक्ष्मण यादव को धर्मराज देवी आती हैं और इस दौरान ढोल और नगाड़े मौरी की धुन पर बेसुध नाचने को वाले को सिरहा गुनिया नाच के तौर पर जाना जाता है । #ministerkawasilakhma #kawasilakhma #kawasilakhmadance #bastar #कवासी_लखमा_को_आई_देवी #लखमा #lakhma #बस्तर #bastardance #sukma #सुकमा #मेला #mela #लखमाडान्स

पूरी पड़ताल का वीडियो देखने के लिए बाजू में बने youtube के आइकॉन पर click करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *