सुकमा –सुकमा जिले के भेजी मार्ग पर कोत्ताचेरू व गोरखा के बीच नक्सलियों ने देर रात पुल को उड़ाने की साजिश रची हालांकि नक्सली साजिश को अंजाम तक पहुंचाने में नाकाम रहे क्योंकि इससे पहले ही डीआरजी के जवान मौके पर पहुंच गए और नक्सलियों को पुल को उड़ाए बिना ही वहां से भागना पड़ा ।
मामला भेजी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखा और कोट्टाचेरु के बीच का है जहां गुरुवार की रात तकरीबन 9:00 बजे नक्सलियों ने उनको उड़ाने की नियत से एक विस्फोट किया विस्फोट की आवाज मिलते ही डीआरपी के जवान मौके के लिए रवाना हुए इस दौरान नक्सली पुल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन डीआरजी के जवानों ने मौके पर दस्तक दी और नक्सलियों को वहां से भागना पड़ा ।
” सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बातचीत में बताया कि भेज्जी मार्ग पर नक्सली कुल को उड़ाना चाहते थे ताकि कोर बेल्ट व अंदरूनी क्षेत्रों में बनाए गए नए कैंप के लिए जाने वाली सामग्री पर रोक लगाया जा सके वह आम लोगों को भी नुकसान पहुंचाया जा सके । नक्सलियों ने पुल को उड़ाना चाहा लेकिन वह नाकाम रहे क्योंकि डीआरजी के जवानों ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया पुल को हल्का नुकसान हुआ है जिसे हमारे जवान मरम्मत कर बहाल कर रहे हैं ” #sukma #sukmanaxalnews #blast #ied #naxali #spsunilsharma #bastar #naxalnews
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com