Naxal news गश्ती पर निकले कोबरा के जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग जवाबी कार्यवाही में….

सुकमा – सुकमा जिले के किस्टाराम थाना अंतर्गत पोटकपल्ली इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई हालांकि इस गोलीबारी में किसी तरह की हताहत नहीं हुई लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगलों की आड़ में भाग खड़े हुए ।

गौरतलब है कि इन दिनों नक्सलियों का टीसीओसी महीना चल रहा है इस दौरान अंदरूनी इलाकों में बनाए गए नए कैम्प नक्सलियों के लिए बड़ी चुनौती के समान है नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी इसी दौरान जारी है शुक्रवार को रूटीन की गस्ती में निकले कोबरा 208 के जवान को पोटकपल्ली इलाके में सर्चिंग पर थे । इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों के ऊपर गोलीबारी की जिसकी जवाबी कार्यवाही के बाद नक्सली भाग खड़े हुए #naxalnews #sukma #sukmanaxalnews #bastar #cg #chhattishgarhnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *