नक्सलियों के शहरी नेटवर्क और सप्लाई रोकने CRPF nh-30 पर चला रही पोस्ट नाका चेकिंग अभियान

सुकमा – सुकमा जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सीआरपीएफ द्वारा (पीएनसी) पोस्ट नाका चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत nh30 से गुजरने वाली सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध लोगों पर नजर बनाने का प्रयास किया जा रहा है सुकमा लंबे समय से नक्सल प्रभावित इलाका है और इन दिनों की थी उसी का महीना चल रहा है इस दौरान नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने के लिए और किसी तरह की संदिग्ध सामग्री पर रोक लगाने सीआरपीएफ जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है ।

फिलहाल सुकमा से कोंटा के बीच यह मिसमा 2 वीं वाहीन और दुब्बाटोटा व पेंटा में 150 वीं वाहिनी मनिकोन्टा व कोंटा में 228 वीं वाहिनी द्वारा सीआरपीएफ कैंप के आसपास नजर आया है आने वाले दिनों में और भी कई जगह इस तरह के पोस्ट नाका चेक नजर आ सकते हैं ।

                      माना यह जा रहा है कि जिस तरह से अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं वहीं सड़क से जुड़े इलाकों में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क और नक्सलियों को सप्लाई करने वाले लोगों की चैन तोड़ने के लिए सुरक्षा बल के जवान सड़क पर भी सर्च अभियान चला रहे हैं । #bastarlistener #naxalnews #sukma #cg #chhattishgarh #dantewadanews #bastarletest #letestnaxalnews #nh30 #crpf #crpfnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *