सुकमा – सुकमा जिले के भेज्जी थाना अंतर्गत गोरखा व कोत्ताचेरू के बीच नक्सलियों ने गुरुवार की रात 9:00 बजे पुल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करने व आवागमन को बाधित कर सड़क को काटने की मंशा से विस्फोट किया था हालाकी नक्सली अपने इस मंशा में नाकाम रहे सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने सुबह मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर उक्त पुल को कुछ ही घंटे में मरम्मत करवाकर मार्ग को बहाल करवा दिया ।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मौके पर निर्माण सामग्री के साथ जेसीबी वाहन को भिजवाया और इलाके की तलाशी के बाद कड़ी सुरक्षा में पुल का मरम्मत कराया बेहद कम समय में विस्फोट से क्षतिग्रस्त पुल को बहाल करने से ना केवल नक्सलियों का मनोबल गिरेगा बल्कि इससे सुरक्षाबलों को भी हौसला मिला है । #sukma #sukmanaxalnews #blast #police #naxali #2022naxalnews #iedblastletestnews #bastar #chhattishgarh #cgnews #bastarlistener
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com