बीजापुर – बस्तर के बीजापुर जिले के कुटरू थाना अंतर्गत दरभा कैंप में बीती रात नक्सलियों ने जमकर फायरिंग की इस फायरिंग के दौरान नक्सलियों ने कैंप के ऊपर बीजीएल भी दागे । वही जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्यवाही की पर इस पूरी घटना में कुल 4 जवान घायल हो गए जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिन्हें रायपुर किया गया है । इसके अलावा को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया
घायल जवान के नाम
1 ) टुकेश्वर ध्रुव हेड कॉन्स्टेबल निवासी धमतरी
2) ओम प्रकाश दीवान गरियाबंद
4) आश्रित वट्टी हेड कांस्टेबल कांकेर
4) जितेंद्र मंडावी हेड कांस्टेबल कांकेर
मिली जानकारी के अनुसार मामला रविवार की रात लगभग 11:00 बजे का है । नक्सलियों ने कुटरू थाना अंतर्गत दरभा सुरक्षा कैम्प का है । जहां नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर लगभग 1 घंटे तक लगातार फायरिंग की जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की जिसमें जवानों को खुद पर भारी होता नक्सली अंधेरे व जंगल की आड़ में निकल गए ।
हालांकि इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दिया गया है माना जा रहा है की बड़ी संख्या में नक्सली इकट्ठा होकर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं । क्योंकि इन दिनों टीसीओसी का महीना है सुरक्षाबलों को निशाना बनाने का मौका ढूंढ रहे हैं हालांकि सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट #naxalfairingincamp #naxalfairing #forcecamp #crpf #camp #fairingnews #bijapur #bijapurnaxalnews #4jawaninjuird #cgnews #naxalnews #letestnaxalnews #bastar #bastarletest
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com