सुकमा – बस्तर के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों नक्सली घटनाएं तेज हो रही है । सुकमा जिले के भेज्जी थाना अंतर्गत कोलाइगुड़ा इलाके में नक्सलियों ने देर रात एक ग्रामीण की हत्या कर दी मृतक ग्रामीण का नाम दूधगंगा बताया जा रहा है जो लंबे समय से तेलंगाना में रह रहा था और रितिक अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने आया था बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या मुखबिरी के शक में की है और सबको सड़क के किनारे छोड़ दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दी ।
ज्ञात हो कि रविवार को दुद्धी गंगा अपने परिवार के बीच उनसे मिलने घर पहुंचा हुआ था जिसकी सूचना नक्सलियों को मिली और लगभग दर्जनभर की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने उसे पकड़ लिया और कुछ ही देर बाद उसकी हत्या कर दी इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है । #naxal #naxalnews #naxalmurder #murder #naxalhatya #sukmanews #cg
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com