बीजापुर – बीजापुर जिले के तररेम थाना क्षेत्र अंतर्गत पेगड़ापल्ली के जंगलों में नक्सलियों के साथ कोबरा एसटीएफ सीआरपीएफ डीएफ की चल रही मुठभेड़ में सूत्रों के हवाले से ताजा जानकारी निकल कर आई है इस पूरे मुठभेड़ में 1 जवान जख्मी हो गया बताया जा रहा है कि जवान प्रधान आरक्षक है जिसे पैर में गोली लगी है हालाकी जवान की स्थिति सामान्य बताई जा रही है इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है
आपको बता दें की सुबह ही उन इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे और शाम को मुठभेड़ की खबरें निकल कर आई है । मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन सुरक्षाबल के जवान अभी उन इलाकों में सर्चिंग कर रहे हैं । #bijapurencounter #bijapurnews
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com