सुकमा – सुकमा जिले में एक बार फिर से नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं । नक्सलियों ने जो आईईडी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में लगा रखा था उसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है मामला एलमागुंडा इलाके का है जहां हाल ही में सुरक्षा कैंप बनकर तैयार हुआ इस कैंप को लगातार नक्सली टारगेट करने की फिराक में है और जवानों को निशाना बनाने का मौका ढूंढ रहे हैं इसी के तहत नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए उन रास्तों में आईईडी लगा रखा था हालांकि सर्चिंग के दौरान जवानों की नजर उस आईडी पर पड़ गई जिसके बाद कोबरा 206 कि डी कंपनी द्वारा आईईडी को निकाल कर सुरक्षित तरीके से ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया । इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com