कटनी। संतोष मिश्रा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के चुनाव की मत गणना पश्चात चाका ग्राम पंचायत के विजयी सरपंच के समर्थकों द्वारा जोश में लगाये गए नारों का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि उक्त वीडियो में कुछ लोग पड़ोसी देश जिन्दाबा के नारे लगाते हुए प्रतीत हो रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उक्त वीडियो में छेड़ छाड़ की गई है।
रविवार श्री राजपूत करणी सेना एवं रॉयल राजपूत सेना ने मामले में कार्यवाही को लेकर कुठला थाने का घेराव किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को सम्हालते हुए मामले में जांच का आश्वासन देकर आक्रोश को शांत किया, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, निरीक्षक विपिन सिंह ने आंदोलनरत युवकों को समझाइश देते हुए घेराव खत्म करवाया। कुछ ही देर में युवकों ने चाका बस्ती पहुंच कर सड़क जाम करने का प्रयास किया जिन्हें तत्काल ही खदेड़ दिया गया, कुछ युवकों ने लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया, कुछ देर के लिये अप्रिय स्थिति भी बनी जिसे समय रहते अधिकारियों की सूझ बूझ से नियंत्रित कर लिया गया। संवेदनशील मामले में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की गैरमौजूदगी अवश्य मीडिया में चर्चा का विषय बनी रही। चारों थानों के बल की मौजूदगी से स्थित अप्रिय होते होते बची, कटनी जो हमेशा से शांतिप्रिय जिला रहा है, यहां पर कभी भी धार्मिक एवं जातिगत वैमनस्यता देखने को नहीं मिली है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एक दल विशेष के नेता निकाय चुनावों को देखते हुए पर्दे के पीछे से हवा देते हुए मामले को गर्म रखना चाहते हैं,अगर ऐसा कुछ है भी तो फिजां बिगाड़ने के मंसूबे सफल नहीं होंगे। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के अनुभव एवं त्वरित कार्यवाही से कटनी ने एक बार फिर अपना गौरव कायम रखा।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com