कटनी। संतोष मिश्रा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आज कटनी नगर निगम की कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल एवं 45 पार्षद प्रत्याशियों के सर्मथन में रोड शो कर जन समुदाय को सम्बोधित किया। इसके पूर्व झिंझरी स्थित टी. जी.एस. होटल में पार्टीजनों को सम्बोधित करते हुए श्री नाथ ने नसीहत दे डाली, उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम है किसी की शादी नहीं जो घर घर न्योता भेजा जाये। इसके तुरंत बाद पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए श्री नाथ ने कहा कि वे शिवराज नहीं है जो 16 में से 17 सीटें जितने का दावा करते हैं। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कॉंग्रेस हर परेशान प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है, किसी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान महापौर प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विक्रम खम्परिया, कारण सिंह चौहान, बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह,बहोरीबंद के पूर्व विधायक कुवँर सौरभ सिंह, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, पूर्व महापौर बृजेन्द्र मिश्रा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
गृहस्थ संत दद्दाजी की समाधि स्थल दद्दधाम जाकर आशीर्वाद लिया रोड शो के पहले श्री नाथ एवं श्री तन्खा ने।
बरगवां स्थित इंटक कार्यालय में इंटक जिलाध्यक्ष बी एम तिवारी ने श्री नाथ एवं श्री तन्खा का भव्य स्वागत किया, बड़ी संख्या में उपस्थित इंटक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने माहौल को गरिमामय बन दिया साथ ही ये एहसास भी करवा दिया कि मजबूत प्रत्याशी होती स्वेता तिवारी।
+91 96444 00995
मेल :- Bandhavgarhnews@gmail.com